ETV Bharat / state

भारत के 'पहले' गांव माणा में भी बजी मोबाइल की घंटी, Jio की 4G सर्विस शुरू - CM Dhami virtually inaugurated 4G service

भारत के अंतिम गांव माणा (India last village) में 4जी सेवा शुरू (4G service started in Mana village) होते ही मोबाइल की घंटी बज गई. सीएम धामी ने माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ (CM Dhami launched 4G service) किया. इस दौरान सीएम धामी ने रिलायंस जियो की प्रशंसा की.

Etv Bharat
भारत के आखिरी गांव माणा में शुरू हुई 4G सेवा
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 6:56 PM IST

चमोली/देहरादून: चमोली जिले में स्थित भारत के आखिरी और सीमांत गांव माणा में आज से 4G सेवा शुरू (4G service started in Mana village) हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली जियो की 4G सेवा का शुभारंभ (Reliance 4G service launched virtually in Mana) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड चारधाम, हेमकुंड साहिब सहित सुरक्षा की दृष्टि एवं तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनमानस को 4G सेवा का लाभ मिलेगा.

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा देश के पहले गांव माणा में 4G सेवा से तीर्थयात्रियों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है।

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की मांग चल रही थी. जिसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ किया. जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस शुरू की. चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है.

रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. अब तक इस क्षेत्र में किसी भी तरह की दूरसंचार सेवा उपलब्ध नहीं थी. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम तथा देश की सीमा के निकट देश के आखिरी गांव माणा में 4G सेवा शुरू करने के लिए जियो की प्रशंसा की.
पढे़ं- IMA की POP आज, देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, सबसे ज्यादा यूपी के जीसी

4G सेवा से तीर्थयात्रियों, देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा. यही नहीं, 4700 से अधिक रिलायंस जियो टावरों से उत्तराखंड के हजारों गांवों को कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है. बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाइनें उपलब्ध करायी गयी हैं.

यात्रा साल 2022 में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक जियो ने 4G कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है.सीएम धामी ने आशा जताई कि शीघ्र रिलायंस जियो उत्तराखंड में रिलायंस जियो 5G सेवा शुरू करने के लिए आगे आएगा.

पीएम ने दिया था पहले गांव का दर्जा: गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में उत्तराखंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बाबा बदरी-केदार के दर्शन किए. इसके बाद पीएम ने भारतीय सीमा पर बसे आखिरी गांव माणा से सभा को संबोधित किया था. यहां उन्होंने कहा था कि माणा गांव, भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन उनके लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है. तभी से इसे भारत के आखिरी के स्थान पर पहला गांव कहा जाने लगा है.

चमोली/देहरादून: चमोली जिले में स्थित भारत के आखिरी और सीमांत गांव माणा में आज से 4G सेवा शुरू (4G service started in Mana village) हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली जियो की 4G सेवा का शुभारंभ (Reliance 4G service launched virtually in Mana) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड चारधाम, हेमकुंड साहिब सहित सुरक्षा की दृष्टि एवं तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनमानस को 4G सेवा का लाभ मिलेगा.

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा देश के पहले गांव माणा में 4G सेवा से तीर्थयात्रियों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है।

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की मांग चल रही थी. जिसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ किया. जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस शुरू की. चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है.

रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. अब तक इस क्षेत्र में किसी भी तरह की दूरसंचार सेवा उपलब्ध नहीं थी. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम तथा देश की सीमा के निकट देश के आखिरी गांव माणा में 4G सेवा शुरू करने के लिए जियो की प्रशंसा की.
पढे़ं- IMA की POP आज, देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, सबसे ज्यादा यूपी के जीसी

4G सेवा से तीर्थयात्रियों, देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा. यही नहीं, 4700 से अधिक रिलायंस जियो टावरों से उत्तराखंड के हजारों गांवों को कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है. बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाइनें उपलब्ध करायी गयी हैं.

यात्रा साल 2022 में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक जियो ने 4G कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है.सीएम धामी ने आशा जताई कि शीघ्र रिलायंस जियो उत्तराखंड में रिलायंस जियो 5G सेवा शुरू करने के लिए आगे आएगा.

पीएम ने दिया था पहले गांव का दर्जा: गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में उत्तराखंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बाबा बदरी-केदार के दर्शन किए. इसके बाद पीएम ने भारतीय सीमा पर बसे आखिरी गांव माणा से सभा को संबोधित किया था. यहां उन्होंने कहा था कि माणा गांव, भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन उनके लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है. तभी से इसे भारत के आखिरी के स्थान पर पहला गांव कहा जाने लगा है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.