चमोली: आईटीबीपी जवान वसुंधरा और सतोपंथ के ग्लेशियर से पर्वतारोहण एवं स्कीइंग प्रशिक्षण लेकर वापस कैंप औली पहुंचे हैं. इन दिनों वसुंधरा में पल-पल मौसम बदल रहा है. कभी चक्रवात के बीच तो कभी बर्फबारी के बीच जवानों ने प्रशिक्षण लिया. आईटीबीपी औली के 90 हिमवीरों ने वसुंधरा और सतोपंथ ग्लेशियर के समीप 21 दिवसीय कठिन सैन्य प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया.
पढ़ें: बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त, फसलों को भारी नुकसान
पर्वतारोहण एवं स्कीइंग प्रशिक्षण संस्थान औली के आईजी एसबी शर्मा ने बताया कि मार्च महीने में भी सतोपंथ में सैन्य प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. लेकिन भारी बारिश के कारण जवानों के टेंट बर्फ से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण बीच में ही छोड़कर औली लौटना पड़ा था. मौसम सामान्य होने के बाद अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में जवान फिर से प्रशिक्षण के लिए निकले थे, वहीं बर्फबारी के बीच ही हिमवीर सैन्य प्रशिक्षण में डटे रहे.