पौड़ी: जनपद पहुंचने वाले पर्यटकों को जल्द ही हंटर हाउस से गुलदार की दहाड़ सुनने को मिलेगी. इसके लिए बड़ी तेजी के साथ हंटर हाउस का निर्माण पौड़ी जनपद में किया जा रहा है. जिसका निरीक्षण डीएम आशीष चौहान ने किया. 3 माह के भीतर हंटर हॉउस का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
दरअसल, वन पर्यटन को पौड़ी में बढ़ावा देने के मकसद से हंटर हॉउस का निर्माण करवाया जा रहा है. जहां पहुंचकर पर्यटक हंटर हाउस के बन जाने के बाद यहां से ही जंगल की नाइट सफारी भी कर सकेंगे. साथ ही यहां रात के वक्त पर्यटक गुलदार की दहाड़ को भी आसानी से सुन सकेंगे. पौड़ी के प्रसिद्ध शिकारी जाय हुकिल ने हंटर हॉउस निर्माण के लिये प्रशासन को अपनी भूमि दान में दी थी. ये वही शिकारी हैं जिन्होंने उत्तराखंड के कई आदमखोर गुलदारों को ढेर किया है.
हंटर हाउस का निर्माण 3 माह के भीतर पूरा हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जिले में पर्यटन को बढ़ाने के लिए ये अपने आप में अनूठी पहल है. जिसका आगे भी विस्तार किया जाएगा.