ETV Bharat / state

चमोली: मलबे की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत, कई मकान जमींदोज

चमोली के देवाल विकासखंड के फल्दिया और पदमल्ला गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने से 10 आवासीय मकान मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, इस घटना में मलबे में दबने मां-बेटी की मौत हो गई.

चमोली के फल्दिया और पदमल्ला गांव में फटा बादल.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:00 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 10:34 PM IST

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, बीती रात चमोली के देवाल विकासखंड के फल्दिया और पदमल्ला गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची. बादल फटने से 10 आवासीय मकान मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, इस घटना में फल्दिया गांव में मलबे में दबने मां-बेटी की मौत हो गई.

चमोली के फल्दिया और पदमल्ला गांव में फटा बादल.

बता दें कि देवाल के फल्दिया गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. यहां 10 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए है. जानकारी के मुताबिक, बादल फटने की घटना से पूर्व खाना खाने के बाद रमेश लाल का परिवार सोने की तैयारी कर रहा था. रमेश लाल और उनकी पत्नी एक कमरे में थे. जबकि रमेश लाल की 7 वर्षीय पुत्री अलग कमरे में सोई हुई थी. इतने में गांव के पास के नाले में बादल फटने से नाले का जलस्तर बढ़ने से रमेश लाल के घर के ऊपर से नाले का पानी बहने लगा. रमेश लाल और उनकी पत्नी जैसे ही बाहर नाले को देखने आए. इतने में मलबे के सैलाब ने रमेश लाल के आधे मकान को अपने आगोश में ले लिया.

यह भी पढ़ें: पहाड़ पर बारिश का कहर: रुद्रप्रयाग में 4 मकान जमींदोज, कई घरों में घुसा मलबा

वहीं, कुछ समय बाद रमेश लाल की पत्नी पुष्पा देवी को अपनी 7 वर्षीय बेटी ज्योति का ख्याल आया तो वह घर की तरफ दौड़ पड़ी. इसी बीच सैलाब ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें मां और बेटी मलबे में जिंदा दफन हो गए. जबकि, एनडीआरएफ, एसडीआरफ के द्वारा मां-बेटी के शवों को तलाशा जा रहा है.

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, बीती रात चमोली के देवाल विकासखंड के फल्दिया और पदमल्ला गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची. बादल फटने से 10 आवासीय मकान मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, इस घटना में फल्दिया गांव में मलबे में दबने मां-बेटी की मौत हो गई.

चमोली के फल्दिया और पदमल्ला गांव में फटा बादल.

बता दें कि देवाल के फल्दिया गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. यहां 10 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए है. जानकारी के मुताबिक, बादल फटने की घटना से पूर्व खाना खाने के बाद रमेश लाल का परिवार सोने की तैयारी कर रहा था. रमेश लाल और उनकी पत्नी एक कमरे में थे. जबकि रमेश लाल की 7 वर्षीय पुत्री अलग कमरे में सोई हुई थी. इतने में गांव के पास के नाले में बादल फटने से नाले का जलस्तर बढ़ने से रमेश लाल के घर के ऊपर से नाले का पानी बहने लगा. रमेश लाल और उनकी पत्नी जैसे ही बाहर नाले को देखने आए. इतने में मलबे के सैलाब ने रमेश लाल के आधे मकान को अपने आगोश में ले लिया.

यह भी पढ़ें: पहाड़ पर बारिश का कहर: रुद्रप्रयाग में 4 मकान जमींदोज, कई घरों में घुसा मलबा

वहीं, कुछ समय बाद रमेश लाल की पत्नी पुष्पा देवी को अपनी 7 वर्षीय बेटी ज्योति का ख्याल आया तो वह घर की तरफ दौड़ पड़ी. इसी बीच सैलाब ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें मां और बेटी मलबे में जिंदा दफन हो गए. जबकि, एनडीआरएफ, एसडीआरफ के द्वारा मां-बेटी के शवों को तलाशा जा रहा है.

Intro:देर रात हुई चमोली में भारी बारिश से देवाल विकासखंड मैं स्थित फल्दिया गांव और पदमल्ला गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है ।क्षेत्र में मलवे से करीब 10 घरों की क्षतिग्रस्त हुए है।साथ की फल्दिया गांव में मलबे में मां और बेटी देर रात से ही लापता चल रहे है । वहीं दूसरी ओर चमोली जनपद के ही दशोली विकासखंड में स्थित मैं मैठाणा गांव में अलकनंदा के करीब बने एक घर और बारात घर नदी के उफान पर आने से बह गया है।जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ज़िला प्रशासन की टीम के साथ देवाल विकासखंड के लिए रवाना हो चुकी है ।

विस्वल मेल पर भेजे है ।


Body:ब्रेकिंग


Conclusion:ब्रेकिंग
Last Updated : Aug 9, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.