चमोली: सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथियों में बदलाव किया गया है. अब हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई की बजाए 1 जून को खुलेंगे. भारी बर्फबारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
मामले में गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने भारी बर्फबारी को देखते हुए ये निर्णय लिया है. मौजूदा समय में हेमकुंड साहिब में 20 फीट से ज्यादा बर्फ जमी है. जबकि धाम के मुख्य पड़ाव घांघरिया में अभी 8 फीट से ज्यादा बर्फ है. इसके लिए 25 अप्रैल से सेना की 418 इंजीनियर कोर के जवान बर्फ को हटाने का काम शुरू करेंगे. रास्ता साफ होने के बाद 1 जून को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे.
आपको बता दें कि पहले 25 मई को हेमकुंड के कपाट खोलने की घोषणा की गई थी लेकिन इस साल बर्फबारी ज्यादा होने के चलते कपाट 1 जून को खोले जाएंगे. वहीं लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट को भी एक जून को खोला जाएगा.