ETV Bharat / state

पहाड़ पर आफत: चमोली में बादल फटा, पुलिया और प्राइमरी स्कूल का हिस्सा बहा

देर रात हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है.

बादल फटने से एक पुलिया और स्कूल की रसोई बही.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:03 AM IST

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. गैरसैण विकासखंड के देवपुरी गांव के पत्थरकट्टा में बीती रात बादल फटने से हयबिनडिया गदेरा उफान पर आ गया. इससे वहां एक पुलिया बह गई. साथ ही प्राइमरी स्कूल के रसोई का एक हिस्सा भी बह गया. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है.

देर रात हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे पर सिमली के पास मलबा आने से जाम लग गया. वहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चमोली में बारिश का कहर.

पढ़ें-शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गैरसैण विकासखंड के देवपुरी गांव के पत्थरकट्टा में बीती देर रात बादल फटने से हयबिनडिया गदेरा के उफान पर आने से एक पुलिया बह गई. साथ ही प्राइमरी स्कूल के किचन का एक हिस्सा भी बह गया. चमोली में भारी बारिश से पिंडर और अलकनंदा नदी के साथ ही बरसाती नाले उफान पर हैं.

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. गैरसैण विकासखंड के देवपुरी गांव के पत्थरकट्टा में बीती रात बादल फटने से हयबिनडिया गदेरा उफान पर आ गया. इससे वहां एक पुलिया बह गई. साथ ही प्राइमरी स्कूल के रसोई का एक हिस्सा भी बह गया. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है.

देर रात हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे पर सिमली के पास मलबा आने से जाम लग गया. वहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चमोली में बारिश का कहर.

पढ़ें-शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गैरसैण विकासखंड के देवपुरी गांव के पत्थरकट्टा में बीती देर रात बादल फटने से हयबिनडिया गदेरा के उफान पर आने से एक पुलिया बह गई. साथ ही प्राइमरी स्कूल के किचन का एक हिस्सा भी बह गया. चमोली में भारी बारिश से पिंडर और अलकनंदा नदी के साथ ही बरसाती नाले उफान पर हैं.


देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने बढ़ाई लोगो की मुश्किलें।तेज मूसलाधार बारिश से कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाइवे सिमली के पास चट्टान से मलबा आने से हुआ बंद।चमोली में तेज बारिश से पिंडर व अलकनंदा  नदी का भी बढ़ा जलस्तर
बरसाती नाले और
गधेरे भी उफान पर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.