ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंग: कल भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लेने धाम जाएगा गुप्ता परिवार, फूलों से सजाया गया मंदिर - उत्तराखंड न्यूज

गुरुवार को  विधि-विधान के साथ अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी औली में संपन्न हो गई. इस दौरान 101 पंडितों ने यह शादी करवाई. विवाह की रस्‍में करीब दो घंटे तक चली. इसके बाद दूल्‍हा-दुल्‍हन पास में ही स्थि‍त नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए.

Badrinath dham
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 8:02 PM IST

चमोली: औली में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत का विवाह संपन्न हो गया. शुक्रवार को नवदंपति पूरे परिवार के साथ बदरीनाथ धाम जाएंगा, जहां वो भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. बदरीनाथ मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद गुप्ता परिवार वापस औली आएगा. यहां 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी होगी.

बता दें कि गुरुवार को विधि-विधान के साथ अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी औली में संपन्न हो गई. इस दौरान 101 पंडितों ने यह शादी करवाई. विवाह की रस्‍में करीब दो घंटे तक चली. इसके बाद दूल्‍हा-दुल्‍हन पास में ही स्थि‍त नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए. सूर्यकांत की शादी दिल्ली के मशहूर हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से हुई है.

Gupta family
फूलों से सजाया गया मंदिर

पढ़ें- शाही शादी: अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी संपन्न, कटरीना कैफ पहुंचीं औली

इसके बाद 22 जून को उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह होना है. सहारनपुर मूल के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर देशभर की नजरें टिकी हैं. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए औली में बॉलीवुड की नामी हस्तियां भी मौजूद हैं. सूफी गायक कैलाश खेर दो दिन पहले ही विवाह स्थल पहुंच गए थे. जबकि उर्वशी रौतेला व कैटरीना कैफ भी शादी में शिरकत कर रही हैं. वहीं इस शादी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और आचार्य बालाकृष्ण भी पहुंचे हैं.

चमोली: औली में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत का विवाह संपन्न हो गया. शुक्रवार को नवदंपति पूरे परिवार के साथ बदरीनाथ धाम जाएंगा, जहां वो भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. बदरीनाथ मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद गुप्ता परिवार वापस औली आएगा. यहां 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी होगी.

बता दें कि गुरुवार को विधि-विधान के साथ अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी औली में संपन्न हो गई. इस दौरान 101 पंडितों ने यह शादी करवाई. विवाह की रस्‍में करीब दो घंटे तक चली. इसके बाद दूल्‍हा-दुल्‍हन पास में ही स्थि‍त नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए. सूर्यकांत की शादी दिल्ली के मशहूर हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से हुई है.

Gupta family
फूलों से सजाया गया मंदिर

पढ़ें- शाही शादी: अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी संपन्न, कटरीना कैफ पहुंचीं औली

इसके बाद 22 जून को उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह होना है. सहारनपुर मूल के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर देशभर की नजरें टिकी हैं. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए औली में बॉलीवुड की नामी हस्तियां भी मौजूद हैं. सूफी गायक कैलाश खेर दो दिन पहले ही विवाह स्थल पहुंच गए थे. जबकि उर्वशी रौतेला व कैटरीना कैफ भी शादी में शिरकत कर रही हैं. वहीं इस शादी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और आचार्य बालाकृष्ण भी पहुंचे हैं.

Intro:औली में सम्पन्न हुई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी को लेकर भगवान बद्रिविशाल के मंदिर को भी रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया है।आज औली में सूर्यकांत की शादी कृतिका के साथ संपन्न होने के बाद कल गुप्ता परिवार नव विवाहित जोड़े के साथ भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करंगे।गुप्ता परिवार के बदरीनाथ धाम पहुंचने को लेकर भगवान बदरीनाथ के मंदिर को रंगविरंगे फूलो द्वारा सजाया गया है ।भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के बाद गुप्ता बंधु वापस अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी के लिए वापस औली लौटेंगे।

नॉट -फोटो मेल से भेजी है ।


Body:ब्रेकिंग


Conclusion:ब्रेकिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.