चमोली: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक जारी है. वैश्विक महामारी को हराने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. चमोली जिले के सिमली में स्थित आंचल डेयरी के दुग्ध संघ से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये की धनराशि जमा करायी है.
कोरोना संकट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. प्रदेश में जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडवासियों को लाने का काम भी किया जा रहा है. वहीं, आम लोग भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें: शराब की दुकान बंद कराने को लेकर दो पक्षों में हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
चमोली की दुग्ध समितियां भी सरकार की मदद कर अपना योगदान दे रही हैं. चमोली के सिमली स्थित आंचल डेयरी के दुग्ध संघ से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये जमा कराकर अपना योगदान दिया.
आंचल डेयरी दुग्ध संघ सिमली के प्रबंधक नरेश चंद्र कुनियाल और आंचल डेयरी के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दुग्ध संघ के सदस्यों और जनपद में संचालित 59 दुग्ध समितियां सरकार की मदद के लिए आगे आयी हैं. दुग्ध समिति की लगभग 700 महिला सदस्यों ने अपने एक दिन के दूध की धनराशि सीएम राहत कोष में दी है. समिति की सभी महिला सदस्यों और दुग्ध संघ ने मिलकर 1 लाख की धनराशि सीएम राहत कोष में जमा करायी है.