चमोली: बदरीनाथ धाम को भव्य स्वरूप प्रदान करने और यात्री सुविधाओं के विकास हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक बदरीनाथ महायोजना का काम रात दिन जारी है. इसी बीच डीएम हिमांशु खुराना आज बदरीनाथ पहुंचे और धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.
कार्यदायी संस्थाओं को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के आदेश: डीएम ने मास्टर प्लान के कार्य में जुटी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें. निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सामान पहले से ही धाम में मंगवाकर रख लें. जिससे सामान के अभाव में कार्य की गति धीमी न पड़े. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि लूप रोड, आईएसबीटी, शेष नेत्र और बद्रीश झील किनारे कोबलस्टान और इंटर लॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम भी शीघ्र पूरा करें. साथ ही नदी के दूसरी तरफ निर्माण सामग्री और मशीनें पहुंचाने के लिए नदी पर वैकल्पिक मार्ग जल्द से जल्द तैयार करें, ताकि दोनों तरफ से रिवरफ्रंट डेवलपमेंट और नए पुलों का तेजी से निर्माण किया जा सके.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों पर केंद्र की पैनी नजर, निरीक्षण करने पहुंचे DM, तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक
यात्रियों को आ रही दिक्कतों की ली जानकारी: इस दौरान डीएम ने रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, आईएसबीटी, लेक डेवलपमेंट, सिविक एमीनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, अस्पताल विस्तारीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा भी की. साथ ही उन्होंने बदरीनाथ यात्रा को लेकर ड्यूटी में जुटे अधिकारियों से बरसात के दौरान यात्रियों को आ रही दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली. साथ ही बरसात के दौरान यात्रियों का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश जारी किए गए. इसी दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा ने संचालित कार्यों की प्रगति के संबध में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ में श्रद्धालु बनकर डीएम हिमांशु खुराना ने जांची व्यवस्थाएं, अधिकारी भी नहीं पहचान पाए