थराली: देवाल विकास खंड में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता तहसील के संचालन की मांग काफी समय से करते आ रहे हैं. वहीं, जिले के मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे और निवर्तमान अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्नियां ने औपचारिक रूप से तहसील का उद्घाटन कर दिया है. साथ ही जल्द अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की तैनाती की बात कही है.
दरअसल, साल 2016 में प्रदेश के तत्कलीन मुख्यमंत्री ने थराली के देवाल विकास खंड को अलग तहसील का दर्जा देने का शासनादेश जारी किया था. लेकिन आजतक इस तहसील में अधिकारियों की तैनाती नहीं हो सकी, जिसकी वजह से इसका संचालन नहीं शुरू हो पाया था. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता तहसील के संचालन की मांग पर काफी समय से करते आ रहे हैं. वहीं, जिले के मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे और निवर्तमान अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्नियां ने औपचारिक रूप से तहसील का उद्घाटन कर दिया है. साथ ही जल्द अधिकारियों की तैनाती की बात कही गई है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों और सथानीय जनता ने प्रसन्नता व्यक्त कर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, 6 गांव के लोगों ने निकाला जुलूस
इस संबंध में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एक निर्देश जारी कर थराली में तैनात नायब तहसीलदार सुदर्शन सिंह बुटोला को नायब तहसीलदार देवाल के पद पर स्थानांतरित कर दिया है. नायब तहसीलदार की तैनाती का आदेश जारी होने के बाद अब देवाल तहसील की आम जनता की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब उनके तहसील स्तरीय सभी आवश्यक कार्यों पूरे हो सकेंगे. वहीं, ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने नायब तहसीलदार की नियुक्ति के बाद CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और DM स्वाति एस भदौरिया का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देवाल क्षेत्र की जनता को अब इस तहसील का लाभ मिल सकेगा. जल्द ही तहसील में अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.