चमोली: जिले में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कलेक्ट्रेट परिसर से डिजिटल प्रचार वाहनों को विकासखंड पोखरी, नारायणबगड़ और जोशीमठ ब्लॉक के लिए रवाना किया. 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के दौरान न्याय पंचायतों में स्वास्थ्य और बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसी बीच जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत सेचुरेशन करने के निर्देश दिए.
![District Magistrate Himanshu Khurana flags off viksit bharat sankalp yatra in chamoli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-11-2023/undertheuk-tha-cha-visuval-development-indiaresolutiondmflaggedoffthedigitalchariotsukc10028_29112023155459_2911f_1701253499_948.jpg)
यात्रा का मकसद योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि यात्रा का मकसद केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और पात्र लोगों को योजनाओं से लाभ पहुंचाना है. यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिले से लेकर ब्लॉक, न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है.
योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को किया जाएगा प्रेरित: चमोली में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' 23 नवंबर से शुरू की गई, जो कि आगामी 26 जनवरी तक संचालित की जाएगी. उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के जरिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महत्वपूर्ण जानकारी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा.
![District Magistrate Himanshu Khurana flags off viksit bharat sankalp yatra in chamoli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-11-2023/undertheuk-tha-cha-visuval-development-indiaresolutiondmflaggedoffthedigitalchariotsukc10028_29112023155459_2911f_1701253499_271.jpg)
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ, लोगों को महत्वपूर्ण योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
610 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगा डिजिटल रथ : डीएम ने कहा कि डिजिटल रथ जनपद के सभी 610 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे और सभी 39 न्याय पंचायतों में स्वास्थ्य एवं बहुउदेशीय शिविर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के दौरान केन्द्र और राज्य सरकारी की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए मौके पर ही उनका आवेदन लेकर लाभान्वित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खुलेंगे 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्र, नौनिहालों को मिलेगी सहूलियतें, धनराशि हुई जारी