ETV Bharat / state

ई-पास की बाध्यता खत्म, बदरीनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब, 30 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था - Chardham Yatra

चारधाम यात्रा से ई-पास की बाध्यता हटने के बाद चारधाम यात्रा में यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. बदरीनाथ धाम में इन दिनों सुबह से शाम तक जबरदस्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

Devotees gathered in Badrinath
बदरीनाथ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:38 PM IST

चमोली: ई-पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं संख्या में भारी इजाफा हुआ है. 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए अब तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. जबकि अभी भी बड़ी संख्या में श्रदालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

भगवान विष्णु के पावन धाम और देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बदरीनाथ धाम में इन दिनों श्रदालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के पावन पर्व में बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं से गुंजायमान है. हर तरफ जय बदरी विशाल के जयकारे गूंज रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ देवस्थानम बोर्ड सहित तमाम लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

चारधाम यात्रा से ई-पास की बाध्यता हटने के बाद मानों चारधाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. बदरीनाथ धाम में इन दिनों सुबह से शाम तक जबरदस्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बदरीनाथ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ये भी पढ़ें: चारों धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार

बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा जब से ई-पास की व्यवस्था को खत्म किया गया है. तब से बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था देखने को मिल रही है. दूर-दूर से यात्री धाम में दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इस समय बदरीनाथ धाम में सुबह और शाम के समय में कड़कड़ाती सर्दी भी यात्रियों को परेशान कर रही है. बावजूद इसके श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा जारी है. ऐसे में चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार यानी आज 7,876 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 1,03,860 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.

चमोली: ई-पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं संख्या में भारी इजाफा हुआ है. 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए अब तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. जबकि अभी भी बड़ी संख्या में श्रदालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

भगवान विष्णु के पावन धाम और देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बदरीनाथ धाम में इन दिनों श्रदालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के पावन पर्व में बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं से गुंजायमान है. हर तरफ जय बदरी विशाल के जयकारे गूंज रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ देवस्थानम बोर्ड सहित तमाम लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

चारधाम यात्रा से ई-पास की बाध्यता हटने के बाद मानों चारधाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. बदरीनाथ धाम में इन दिनों सुबह से शाम तक जबरदस्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बदरीनाथ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ये भी पढ़ें: चारों धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार

बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा जब से ई-पास की व्यवस्था को खत्म किया गया है. तब से बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था देखने को मिल रही है. दूर-दूर से यात्री धाम में दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इस समय बदरीनाथ धाम में सुबह और शाम के समय में कड़कड़ाती सर्दी भी यात्रियों को परेशान कर रही है. बावजूद इसके श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा जारी है. ऐसे में चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार यानी आज 7,876 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 1,03,860 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.

Last Updated : Oct 13, 2021, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.