ETV Bharat / state

चमोली में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, बनाया गया कंटेनमेंट जोन

author img

By

Published : May 3, 2021, 10:21 AM IST

चमोली में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कई क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए हैं.

chamoli
चमोली में एक दिन में कोरोना के 223 मामले मिले

चमोली: प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते दिन चमोली मे कोरोना के 223 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बढ़ते मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

गौर हो कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 38, पोखरी से 37, कर्णप्रयाग से 36, घाट से 36, जोशीमठ से 34, गैरसैंण से 22 तथा थराली देवाल, नारायणबगड़ व अन्य स्थानों से 20 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 5399 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 3910 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि 1296 लोग अभी संक्रमित हैं.

गौचर व गैरसैंण बैरियर पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. कोविड संक्रमित 87 मरीजों को कोविड सेंटर में रखा गया है. इसके अलावा 1184 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलट मरीजों की नियमित जांच की जा रही है. ब्लॉक एवं सिटी रिस्पांस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी दी जा रही है.

पढ़ें:पिछले एक महीने में 5 गुना बढ़ी ऑक्सीजन की खपतः स्वास्थ्य सचिव

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैरसैंण में कुशरानी बिचली गांव को 19 अप्रैल से, घाट कुरूड में 127 टीए बटालियन गढ़वाल राइफल कैंप 26 अप्रैल से तथा गौचर के भट्टनगर में रेलवे कंस्ट्रक्शन कपंनी डीबीएल परिसर को 27 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन बनाया गया. चमोली पुलिस द्वारा बीते दिन मास्क न पहनने पर 3460, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 1663, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 106 सहित कुल 5229 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

चमोली: प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते दिन चमोली मे कोरोना के 223 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बढ़ते मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

गौर हो कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 38, पोखरी से 37, कर्णप्रयाग से 36, घाट से 36, जोशीमठ से 34, गैरसैंण से 22 तथा थराली देवाल, नारायणबगड़ व अन्य स्थानों से 20 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 5399 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 3910 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि 1296 लोग अभी संक्रमित हैं.

गौचर व गैरसैंण बैरियर पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. कोविड संक्रमित 87 मरीजों को कोविड सेंटर में रखा गया है. इसके अलावा 1184 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलट मरीजों की नियमित जांच की जा रही है. ब्लॉक एवं सिटी रिस्पांस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी दी जा रही है.

पढ़ें:पिछले एक महीने में 5 गुना बढ़ी ऑक्सीजन की खपतः स्वास्थ्य सचिव

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैरसैंण में कुशरानी बिचली गांव को 19 अप्रैल से, घाट कुरूड में 127 टीए बटालियन गढ़वाल राइफल कैंप 26 अप्रैल से तथा गौचर के भट्टनगर में रेलवे कंस्ट्रक्शन कपंनी डीबीएल परिसर को 27 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन बनाया गया. चमोली पुलिस द्वारा बीते दिन मास्क न पहनने पर 3460, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 1663, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 106 सहित कुल 5229 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.