ETV Bharat / state

Gairsain Congress Protest: भर्ती घोटालों की CBI जांच कराने को लेकर कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस - गैरसैंण लेटेस्ट न्यूज

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मंगलवार शाम को कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार को घेरने का प्रयास किया. इस दौरान कांग्रेस के युवाओं नेताओं ने सरकार से भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:58 PM IST

गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने सियासी माहौल को पूरी तरह गर्म कर रखा है. एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक सदन के अंदर धामी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ गैरसैंण में सड़कों पर कांग्रेस के युवा नेताओं ने सरकार ने खिलाफ हल्लाबोल कर रखा है. मंगलवार 14 मार्च शाम को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण में मशाल जुलूस निकाला.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का मशाल जुलूस डाक बंगला रोड, तहसील मार्ग होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा. यहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली तिराहे पर एकत्र हुए युवाओं को मोहन भंडारी ने संबोधित किया. मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूकेएसएसएससी समेत सहकारिता उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित विधानसभा में की गई भर्तियों में घोटाला सामने आया है, जिसकी सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) जांच आवश्यक है.
पढ़ें- Budget Session: सदन में पेश किया 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण, इस साल विकास दर 7 प्रतिशत रहने की संभावना

सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इन घोटालों में तमाम सफेदपोश भाजपाई और बडे़ अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है. जिसे सरकार रफा-दफा कर दबाने का प्रयास कर रही है. युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुंवर ने कहा कि भाजपाई नेताओं ने अपने चहेतों को जहां पिछले दरवाजे से नौकरी परोसने का काम किया है, वहीं, नौकरशाहों ने बेरोजगारों को जम कर लूटा. बेरोजगार युवाओं ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर भष्ट्र अधिकारियों को पैसा पहुंचाया है. युवा कांग्रेस प्रदेश से भ्रष्टाचार को मिटा कर ही दम लेगी.

मशाल जुलूस निकालकर कांग्रेसियों ने सरकार पर भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) से करने की मांग की है. इसके साथ ही युवा कांग्रेसियों की मांग है कि प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र गैरसैंण में भी स्थापित किया. वहीं, राजकीय महाविद्यालय फरकंडे परिसर में छात्र-छात्राओं के आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया.

गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने सियासी माहौल को पूरी तरह गर्म कर रखा है. एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक सदन के अंदर धामी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ गैरसैंण में सड़कों पर कांग्रेस के युवा नेताओं ने सरकार ने खिलाफ हल्लाबोल कर रखा है. मंगलवार 14 मार्च शाम को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण में मशाल जुलूस निकाला.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का मशाल जुलूस डाक बंगला रोड, तहसील मार्ग होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा. यहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली तिराहे पर एकत्र हुए युवाओं को मोहन भंडारी ने संबोधित किया. मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूकेएसएसएससी समेत सहकारिता उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित विधानसभा में की गई भर्तियों में घोटाला सामने आया है, जिसकी सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) जांच आवश्यक है.
पढ़ें- Budget Session: सदन में पेश किया 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण, इस साल विकास दर 7 प्रतिशत रहने की संभावना

सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इन घोटालों में तमाम सफेदपोश भाजपाई और बडे़ अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है. जिसे सरकार रफा-दफा कर दबाने का प्रयास कर रही है. युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुंवर ने कहा कि भाजपाई नेताओं ने अपने चहेतों को जहां पिछले दरवाजे से नौकरी परोसने का काम किया है, वहीं, नौकरशाहों ने बेरोजगारों को जम कर लूटा. बेरोजगार युवाओं ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर भष्ट्र अधिकारियों को पैसा पहुंचाया है. युवा कांग्रेस प्रदेश से भ्रष्टाचार को मिटा कर ही दम लेगी.

मशाल जुलूस निकालकर कांग्रेसियों ने सरकार पर भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) से करने की मांग की है. इसके साथ ही युवा कांग्रेसियों की मांग है कि प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र गैरसैंण में भी स्थापित किया. वहीं, राजकीय महाविद्यालय फरकंडे परिसर में छात्र-छात्राओं के आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.