ETV Bharat / state

बजट को CM धामी ने बताया 'मील का पत्थर', बोले- सशक्त उत्तराखंड के संकल्प को करेगा पूरा - गैरसैंण में वित्त मंत्री ने पेश किया बजट

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बजट को सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट बताया है. वहीं, शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई दी है. सीएम ने कहा इस बजट में हर वर्ग के विकास का समावेश किया गया है.

Etv Bharat
बजट पर CM धामी की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 7:29 PM IST

बजट पर CM धामी की प्रतिक्रिया

गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में धामी सरकार ने अपना बजट पेश किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित ये संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट है. ये बजट सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला है.

सीएम धामी ने कहा यह नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है. इसमें जहां इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं, ग्रामीण विकास, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य और उद्यान को भी महत्व दिया गया है. इस बजट में प्रदेश के युवाओं का भी विशेष ख्याल रखा गया है. स्वरोजगार और रोजगार का परिवेश बनाने पर विशेष जोर दिया गया है. बजट में 200 करोड़ का प्रावधान 50 हजार पॉलीहाउस को लेकर किया गया है. हम एप्पल और कीवी मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं. इस बजट का केंद्रीय बिंदु उत्तराखंड का विकास है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बोले- उत्तराखंड के विकास के लिए समावेशी बजट

सीएम ने कहा इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने को ध्येय में रखते हुए बजट का निर्माण किया गया है. केंद्रीय बजट से प्रेरणा लेते हुए इस बजट में विभिन्न आयामों के समावेश का प्रयास किया गया है. विकास, सस्टेनेबल विकास और समावेशी विकास इन शब्दों के इर्द-गिर्द विकास की यात्रा बतायी गयी है. विकास की दिशा क्या होगी, विकास कैसे किया जाना है? इस पर भी यह बजट स्पष्ट हैं. एक स्पष्ट सोच और गंभीर चिंतन बजट में मिलती है.

पुष्कर धामी ने कहा हमारे छात्र, हमारी खिलाड़ी, हमारे युवा, हमारे किसान, हमारे काश्तकार, संगठित और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, स्टार्ट अप, उद्योग कारोबारी और हम सब साथ मिलकर उत्तराखंड का विकास करेंगे. हमारी सरकार ने 77 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है. वहीं, यह 4,309 करोड़ का सरप्लस बजट है, जो वित्तीय प्रबंधन की कुशलता को दर्शाता है.

सीएम ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. जोशीमठ को नए स्वरूप में खड़ा करना हमारा संकल्प है. इसके लिए बजट में 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. केंद्र से उत्तराखंड को पूरा सहयोग मिल रहा है. धामी ने कहा एक बार फिर से शानदार बजट देने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

बजट पर CM धामी की प्रतिक्रिया

गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में धामी सरकार ने अपना बजट पेश किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित ये संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट है. ये बजट सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला है.

सीएम धामी ने कहा यह नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है. इसमें जहां इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं, ग्रामीण विकास, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य और उद्यान को भी महत्व दिया गया है. इस बजट में प्रदेश के युवाओं का भी विशेष ख्याल रखा गया है. स्वरोजगार और रोजगार का परिवेश बनाने पर विशेष जोर दिया गया है. बजट में 200 करोड़ का प्रावधान 50 हजार पॉलीहाउस को लेकर किया गया है. हम एप्पल और कीवी मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं. इस बजट का केंद्रीय बिंदु उत्तराखंड का विकास है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बोले- उत्तराखंड के विकास के लिए समावेशी बजट

सीएम ने कहा इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने को ध्येय में रखते हुए बजट का निर्माण किया गया है. केंद्रीय बजट से प्रेरणा लेते हुए इस बजट में विभिन्न आयामों के समावेश का प्रयास किया गया है. विकास, सस्टेनेबल विकास और समावेशी विकास इन शब्दों के इर्द-गिर्द विकास की यात्रा बतायी गयी है. विकास की दिशा क्या होगी, विकास कैसे किया जाना है? इस पर भी यह बजट स्पष्ट हैं. एक स्पष्ट सोच और गंभीर चिंतन बजट में मिलती है.

पुष्कर धामी ने कहा हमारे छात्र, हमारी खिलाड़ी, हमारे युवा, हमारे किसान, हमारे काश्तकार, संगठित और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, स्टार्ट अप, उद्योग कारोबारी और हम सब साथ मिलकर उत्तराखंड का विकास करेंगे. हमारी सरकार ने 77 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है. वहीं, यह 4,309 करोड़ का सरप्लस बजट है, जो वित्तीय प्रबंधन की कुशलता को दर्शाता है.

सीएम ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. जोशीमठ को नए स्वरूप में खड़ा करना हमारा संकल्प है. इसके लिए बजट में 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. केंद्र से उत्तराखंड को पूरा सहयोग मिल रहा है. धामी ने कहा एक बार फिर से शानदार बजट देने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

Last Updated : Mar 15, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.