ETV Bharat / state

बदरी-केदार के लिए कर्नाटक में बनेगी चंदन वाटिका, मंदिर समिति को मुकेश अंबानी करेंगे दान - बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति जल्द कर्नाटक में चंदन वाटिका तैयार कर लेगी. इसके लिए कर्नाटक में जमीन का चयन भी कर लिया गया है. बदरी-केदार मंदिर में होने वाली पूजाओं में हर साल करीब दो कुंतल चंदन की खपत होती है.

बदरी-केदार
बदरी-केदार
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:32 PM IST

चमोलीः आगामी सालों में भगवान बदरी विशाल की मूर्ति पर लेपन के लिये बदरी-केदार मंदिर समिति के पास चन्दन की कोई कमी नहीं रहेगी. समिति ने इसके लिए कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में उद्योगपति मुकेश अंबानी के सहयोग से चंदन वाटिका तलाश ली है. 4 एकड़ में फैली इस वाटिका में 2,400 चंदन के पौधें लगाए गये हैं.

बदरी-केदार के लिए बनेगी चंदन वाटिका.

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि वाटिका में दो से नौ साल की उम्र वाली चंदन की पौध लगाई गई है. नौ साल की उम्र वाली पौध अगले छह साल में चंदन उपलब्ध करवा देगी. जिससे बाद भगवान बदरी विशाल के लेप के लिए समिति के पास चंदन की कोई कमी नहीं होगी.

थपलियाल ने बताया कि दोनों ही राज्यों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि भगवान बदरी विशाल की सेवा का अवसर उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी जल्द ही इस चंदन वाटिका को खरीदकर मंदिर समिति को दान करने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश: VHP नेता आलोक कुमार बोले- पुराने नक्शे पर हो राम मंदिर का निर्माण

बता दें कि इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल कर्नाटक राज्य के दौरे पर हैं और उनके निर्देशन पर चंदन के पौधों का रोपित किये जा रहे हैं. वहीं, उनके साथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी भी इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

चमोलीः आगामी सालों में भगवान बदरी विशाल की मूर्ति पर लेपन के लिये बदरी-केदार मंदिर समिति के पास चन्दन की कोई कमी नहीं रहेगी. समिति ने इसके लिए कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में उद्योगपति मुकेश अंबानी के सहयोग से चंदन वाटिका तलाश ली है. 4 एकड़ में फैली इस वाटिका में 2,400 चंदन के पौधें लगाए गये हैं.

बदरी-केदार के लिए बनेगी चंदन वाटिका.

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि वाटिका में दो से नौ साल की उम्र वाली चंदन की पौध लगाई गई है. नौ साल की उम्र वाली पौध अगले छह साल में चंदन उपलब्ध करवा देगी. जिससे बाद भगवान बदरी विशाल के लेप के लिए समिति के पास चंदन की कोई कमी नहीं होगी.

थपलियाल ने बताया कि दोनों ही राज्यों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि भगवान बदरी विशाल की सेवा का अवसर उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी जल्द ही इस चंदन वाटिका को खरीदकर मंदिर समिति को दान करने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश: VHP नेता आलोक कुमार बोले- पुराने नक्शे पर हो राम मंदिर का निर्माण

बता दें कि इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल कर्नाटक राज्य के दौरे पर हैं और उनके निर्देशन पर चंदन के पौधों का रोपित किये जा रहे हैं. वहीं, उनके साथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी भी इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

Intro:बदरीनाथ धाम में आने वाले कुछ सालों में भगवान बद्रीविशाल की मूर्ति पर लेपन के लिये मंदिर समिति के पास चन्दन की कोई कमी नही रह जाएगी। इसके लिए
कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति और भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के द्वारा बदरीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल को लगाए जाने वाला चंदन का लेप की आवश्यकता हेतु कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में चंदन वाटिका की तलाश की गई है। इस वन में वर्तमान समय में 2400 चंदन के पौधों का रोपण 4 एकड़ भूमि कर किया गया है। रोपित इन पौधों में जिनकी उम्र 2 साल 4 साल 5 साल 6 साल और सबसे अधिक उम्र वाला 9 साल का पौधा लगाया गया है ।

रेडी टू एयर पैकेज।

Body:बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 9 साल का पौधा अगले 6 साल में हमें चंदन उपलब्ध करा देगा। जिस से बद्रीनाथ धाम में चंदन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम बड़े ही सौभाग्यशाली हैं और वह लोग भी बड़े सौभाग्यशाली हैं जिनकी भूमि पर यह चंदन वाटिका तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अपने वादे के मुताबिक प्रशिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी चंदन की इस वाटिका को क्रय कर मंदिर समिति को दान करने वाले है।

बाईट--मोहन प्रसाद थपलियाल
Conclusion:उन्होंने कहा कि भविष्य में हमें चंदन की कोई कमी नहीं होगी और भगवान बद्री विशाल को भरपूर मात्रा में चंदन का लेप लगाया जाएगा। इन दिनों बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल कर्नाटक राज्य के दौरे पर हैं। और वहीं पर चंदन के पौधों का रोपण कर रहे हैं। उनके साथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह एवं अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी भी कर्नाटक गये हैं
Last Updated : Jan 4, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.