चमोली: पुलिस मैदान गोपेश्वर में चमोली पुलिस ने चुनाव कार्मिकों के साथ महत्वपूर्ण और अंतिम बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने में चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी भदौरिया ने कहा कि ईवीएम मशीन के साथ तैनात कर्मचारी किसी के निजी घर में नहीं रुकेगा.
बता दें कि चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर 16 जोन और 98 सेक्टर बनाए गए हैं. जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चुनाव सम्पन्न होने तक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है.
इस दौरान बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक जोनल पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. साथ ही संवेदनशील पोलिंग बूथों पर पुलिस और होमगार्ड के सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त 2 जवान की तैनाती भी की जाएगी.
पढ़ें:नेताओं के कोरे आश्वासन से आजिज आकर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मतदान ड्यूटी में तैनात जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि ईवीएम मशीन के साथ तैनात कर्मचारी मशीन को लेकर किसी के निजी घर में नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि अंधेरा होने पर ईवीएम मशीन के साथ तैनात कर्मचारी मशीन को लेकर नजदीक के सरकारी भवन में रुकेगा.