थराली: बीते दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा लोल्टी माल बज्वाण मोटर मार्ग के तुंगेश्वर कस्बे में सड़क पर किए गए अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस संबंध में लोनिवि थराली के अमीन की तहरीर पर थराली थाने में 7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. जबकि तुगेश्वर की एक महिला ने लोनिवि थराली के सहायक अभियंता और अमीन के खिलाफ थाने में एक तहरीर दी है.
दरअसल 4 जुलाई को स्थानीय लोगों की शिकायत पर लोनिवि थराली के अभियंताओं, अमीन सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी के साथ ही पुलिस बल के सहयोग से सड़क पर किए गए आधे दर्जन से अधिक अतिक्रमण को तोड़ा गया. इसके अगले दिन 5 जुलाई को तुगेश्वर की कुछ ग्रामीण लोनिवि थराली के कार्यालय पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने विभागीय अमीन के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज और धमकी देनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: चमोली में अतिक्रमण प्रशासन सख्त, डीएम ने सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश
थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के अनुसार मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने, अभद्रता करने, मारपीट करने और धमकी देने से संबंधित मामला दर्ज किया गया है.
तुगेश्वर की एक महिला ने भी तहरीर थराली थाने में दी है. जिसमें उसने कहा है कि 5 जुलाई को जब महिलाओं और पुरुषों का एक शिष्टमंडल लोनिवि कार्यालय थराली पहुंचा. इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: दून में सरकारी भूमि पर बने मकानों को किया गया ध्वस्त, मसूरी में MDDA ने गौशाला और फ्लैट्स सील किए