ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में नमाज मामले ने पकड़ा तूल, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - ईद की नमाज

बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस-प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इस मामले में ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

badrinath dham
बदरीनाथ धाम
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:04 AM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में बदरीनाथ थाना पुलिस ने ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट (Disaster management act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जनप्रतिनिधियों व हिन्दू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि बीते रोज ईद के मौके पर बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़े जाने की सूचना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. वहीं, इस मामले जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. उधर, बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने भी बदरी धाम में नमाज पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

पढ़ें-स्पीकर अग्रवाल ने CM से की चारधाम यात्रा खोलने की मांग, राहत पैकेज के लिए जताया आभार

वहीं, इस मामले में एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, ओम प्रकाश डोभाल, अंशुल भुजवाण, लक्ष्मण फरकिया, संदीप नौटियाल, प्रदीप सिंह और महाबीर बिष्ट आदि शामिल थे.

चमोली: बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में बदरीनाथ थाना पुलिस ने ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट (Disaster management act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जनप्रतिनिधियों व हिन्दू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि बीते रोज ईद के मौके पर बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़े जाने की सूचना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. वहीं, इस मामले जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. उधर, बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने भी बदरी धाम में नमाज पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

पढ़ें-स्पीकर अग्रवाल ने CM से की चारधाम यात्रा खोलने की मांग, राहत पैकेज के लिए जताया आभार

वहीं, इस मामले में एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, ओम प्रकाश डोभाल, अंशुल भुजवाण, लक्ष्मण फरकिया, संदीप नौटियाल, प्रदीप सिंह और महाबीर बिष्ट आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.