ETV Bharat / state

राजकीय घोषित हुआ सवाड़ गांव का शहीद मेला, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की घोषणा

सवाड़ गांव में शहीद मेले (Martyr fair in Sawad village) की शुरुआत हो गई है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने मेले की शुरुआत की. इस दौरान गणेश जोशी ने शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित किया.

Etv Bharat
राजकीय घोषित हुआ सवाड़ गांव का शहीद मेला
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 5:23 PM IST

थराली: सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में 15वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi in Sawad village) ने किया. तीन दिवसीय इस मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को किया जाता है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन करते हुए सवाड़ गांव से आजादी की लड़ाई में शामिल हुए वीरों को याद किया.

कार्यक्रम में कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, थराली विधायक भूपालराम टम्टा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सवाड़ गांव के पूर्व सैनिकों ने कैबिनेट मंत्री से सवाड़ में अपने संसाधनों से निर्मित केन्दीय विद्यालय के भवनों में कक्षाएं संचालित करने के साथ ही शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की. जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद मेले को अगले वर्ष से राजकीय मेले के रूप में संचालित करने की घोषणा की. वहीं, एक वर्ष के भीतर सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय संचालित करने की घोषणा भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की.

राजकीय घोषित हुआ सवाड़ गांव का शहीद मेला

पढ़ें- 'मेरा दिल कहीं दूर पहाड़ों में खो गया है', करिश्मा कपूर ने ऋषिकेश पहुंचकर शेयर की तस्वीरें

बता दें सवाड़ गांव से 22 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध, 38 सैनिकों ने द्वितीय विश्वयुद्ध, 14 सैनिकों ने पेशावर कांड, भारत बांग्लादेश युद्ध में 17, ऑपरेशन ब्लू स्टार में 22 और आजाद हिंद फौज में इस गांव के 17 सैनिक शामिल हुए थे.

थराली: सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में 15वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi in Sawad village) ने किया. तीन दिवसीय इस मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को किया जाता है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन करते हुए सवाड़ गांव से आजादी की लड़ाई में शामिल हुए वीरों को याद किया.

कार्यक्रम में कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, थराली विधायक भूपालराम टम्टा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सवाड़ गांव के पूर्व सैनिकों ने कैबिनेट मंत्री से सवाड़ में अपने संसाधनों से निर्मित केन्दीय विद्यालय के भवनों में कक्षाएं संचालित करने के साथ ही शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की. जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद मेले को अगले वर्ष से राजकीय मेले के रूप में संचालित करने की घोषणा की. वहीं, एक वर्ष के भीतर सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय संचालित करने की घोषणा भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की.

राजकीय घोषित हुआ सवाड़ गांव का शहीद मेला

पढ़ें- 'मेरा दिल कहीं दूर पहाड़ों में खो गया है', करिश्मा कपूर ने ऋषिकेश पहुंचकर शेयर की तस्वीरें

बता दें सवाड़ गांव से 22 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध, 38 सैनिकों ने द्वितीय विश्वयुद्ध, 14 सैनिकों ने पेशावर कांड, भारत बांग्लादेश युद्ध में 17, ऑपरेशन ब्लू स्टार में 22 और आजाद हिंद फौज में इस गांव के 17 सैनिक शामिल हुए थे.

Last Updated : Dec 7, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.