चमोली: जिले में सड़क हादसा हुआ है. एक जीप खाई में गिर गई है. हादसा बिरही-निजमुला मार्ग पर हुआ है. वाहन में चालक और एक सवार घायल हुए हैं. हालांकि वाहन में कुल कितने लोग थे इसका अभी तक पता नहीं लग सका है.
विवाह समारोह में जा रहे थे बोलेरो में सवार लोग: बताया जा रहा है कि एक बोलेरो जीप बिरही निजमुला मोटरमार्ग पर निजमुला गांव की ओर जा रही थी. अचानक रास्ते में जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. पता चला है कि बोलेरो जीप में सवार लोग एक विवाह समारोह में जा रहे थे. विवाह समारोह निजमुला में था ऐसा बताया जा रहा है. दुर्घटना का समय रात 9 से 10 बजे के बीच का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Chamoli Accident: चमोली में बारात वापस लेकर लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 10 घायल
बोलेरो जीप में सवार लोग बिरही-निजमुला मोटर मार्ग से निजमुला जा रहे थे. अभी इनकी जीप सैंजी धार पर ही पहुंची थी कि ये हादसा हो गया. जीप सैंजी धार पर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी. रात का वक्त होने के कारण तत्काल सहायता नहीं मिल सकी. ना ही ये पता चल सका कि वाहन में कुल कितने लोग सवार थे.
चमोली में 1 मार्च को भी हुआ था हादसा: चमोली में ये कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले एक मार्च को जोशीमठ में मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर बारात की गाड़ी खाई में गिरी थी. उस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही 12 बाराती घायल भी हुए थे.