चमोली: बदरीनाथ हाई-वे पर लामबगड़ में पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण शनिवार को बदरीनाथ यात्रा रोक दी गई. साथ ही नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. जिसके चलते लगभग 600 यात्रियों को बदरीनाथ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और जोशीमठ में रोका गया है.
लामबगड़ में पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने और नाले के जलस्तर बढ़ने की वजह से बदरीनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. सड़क खुलने के बाद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि पहाड़ी से पत्थर नहीं गिरेंगे. पिछले दिनों लामबगड़ में एक यात्री बस के ऊपर पत्थर गिरने से 6 लोगो की मौत ही गई थी, जबकि 8 लोग घायल हो गए थे.
पढ़ें: युवाओं ने की पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने की मांग, नगर पंचायत को भेजा पत्र
वहीं, शनिवार शाम से बदरीनाथ यात्रा को रोका गया है. यात्रियों को बदरीनाथ में ही रुकने की सलाह दी गई है. साथ ही बदरीनाथ जाने वाले लगभग 600 यात्रियों को गोविन्दघाट गुरुद्वारे, पांडुकेश्वर और जोशीमठ में रोका गया है.