ETV Bharat / state

भूस्खलन की वजह से बाजपुर के पास बदरीनाथ हाईवे बंद, पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

आगामी 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने है, लेकिन उससे पहले ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लगातार हो रहा भूस्खलन सरकार की मुश्किल बढ़ा रहा है. अभी भी भूस्खलन की वजह से चमोली के बाजपुर (चाडा) में बदरीनाथ हाईवे बंद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:12 PM IST

चमोली: आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले मौसम और चारधाम यात्रा मार्ग पर हो रहा भूस्खलन सरकार और प्रशासन की परीक्षा ले रहा है. सबसे ज्यादा चुनौती ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देखने को मिल रही है. यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है, जो यात्रा की तैयारियों में बांधा डाल रहा है. वहीं, इस तरह लगातार हो रहे भूस्खलन से प्रशासन की भी परेशानी बढ़ी हुई है. फिलहाल ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमोली में बाजपुर (चाडा) के पास पहाड़ी से भारी मात्रा बोल्डर और मलवा आने से बाधित है.

बाजपुर (चाडा) में रास्त बंद होने के कारण रूट को डायवर्ट किया गया है. चमोली पुलिस अभी बदरीनाथ और गोपेश्वर आने-जाने वाले वाहनों को सैकोट के रास्ते भेज रही है. वहीं, दूसरी तरफ चमोली में सुबह से ही बारिश जारी हैं, जिस कारण रास्त खोलने में ज्यादा दिक्कतें आ रही है.
पढ़ें- क्या कॉर्बट पार्क क्षेत्र में मौजूद है कब्रिस्तान? जांच में मिले अवशेष

बता दें कि चारधाम यात्रा की तैयारियों के चलते बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों पहाड़ी की कटिंग का कार्य चल रहा है. कई स्थानों पर हाईवे जोखिम भरा बना हुआ हैं. पहाड़ियों को तोड़ने के लिए ब्लास्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे चट्टाने काफी कमजोर हो रही है. ऐसे में हल्की सी भी बारिश में पहाड़ दरक जा रहा है.

पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता ये है कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलने से है, लेकिन उससे पहले बदरीनाथ हाईवे पर लगातार हो रहा भूस्खलन प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

चमोली: आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले मौसम और चारधाम यात्रा मार्ग पर हो रहा भूस्खलन सरकार और प्रशासन की परीक्षा ले रहा है. सबसे ज्यादा चुनौती ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देखने को मिल रही है. यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है, जो यात्रा की तैयारियों में बांधा डाल रहा है. वहीं, इस तरह लगातार हो रहे भूस्खलन से प्रशासन की भी परेशानी बढ़ी हुई है. फिलहाल ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमोली में बाजपुर (चाडा) के पास पहाड़ी से भारी मात्रा बोल्डर और मलवा आने से बाधित है.

बाजपुर (चाडा) में रास्त बंद होने के कारण रूट को डायवर्ट किया गया है. चमोली पुलिस अभी बदरीनाथ और गोपेश्वर आने-जाने वाले वाहनों को सैकोट के रास्ते भेज रही है. वहीं, दूसरी तरफ चमोली में सुबह से ही बारिश जारी हैं, जिस कारण रास्त खोलने में ज्यादा दिक्कतें आ रही है.
पढ़ें- क्या कॉर्बट पार्क क्षेत्र में मौजूद है कब्रिस्तान? जांच में मिले अवशेष

बता दें कि चारधाम यात्रा की तैयारियों के चलते बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों पहाड़ी की कटिंग का कार्य चल रहा है. कई स्थानों पर हाईवे जोखिम भरा बना हुआ हैं. पहाड़ियों को तोड़ने के लिए ब्लास्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे चट्टाने काफी कमजोर हो रही है. ऐसे में हल्की सी भी बारिश में पहाड़ दरक जा रहा है.

पुलिस-प्रशासन के लिए चिंता ये है कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलने से है, लेकिन उससे पहले बदरीनाथ हाईवे पर लगातार हो रहा भूस्खलन प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.