ETV Bharat / state

थराली में मुख्य मार्ग के बाद वैकल्पिक रोड भी हुई बंद, खड़े हैं राशन के ट्रक - Puckland machine

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण विकासखंड देवाल का संपर्क मार्ग बड़े वाहनों के लिए लंबे समय से कटा हुआ है. वहीं, वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाला ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग भी पिछले चार दिन से हो रहे भूस्खलन के चलते अवरुद्ध है.

heavy-rain-in-tharali
खड़ा राशन से भरा ट्रक
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:35 PM IST

थराली: 17 जून को हुई भारी बारिश देवाल विकासखंड के लिए मुसीबत बनकर आई. भारी बारिश के कारण देवाल मोटरमार्ग केदारबगड़ के पास मलबा आने से काफी संकरा हो गया. जिसकी वजह से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. वहीं, इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग ग्लालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग भी पिछले चार दिनों से भूस्खलन होने से बंद है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण विकासखंड देवाल का संपर्क मार्ग बड़े वाहनों के लिए लंबे समय से कटा हुआ है. 17 जून को हुई भारी बारिश के बाद से ही थराली देवाल मोटरमार्ग केदारबगड़ के समीप बहुत संकरा हो गया है. इस वजह से बड़े वाहनों को आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

वैकल्पिक रोड भी बंद

वहीं, वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाला ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग भी पिछले चार दिन से हो रहे भूस्खलन के चलते अवरुद्ध है. ऐसे में देवाल विकासखंड तक राशन और खाद्यान की आपूर्ति पर संकट आन पड़ा है. देवाल विकासखंड के लगभग 45 गांवों तक पहुंचने वाला सरकारी सस्ता गल्ला और अन्य खाद्यान्न सामग्री बड़े वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध होने से खड़े ट्रकों में पड़ी है.

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे पर बने कई डेंजर जोन, यात्री कर रहे 'मौत' का सफर

ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग पर पिछले चार दिनों से लगातार मलबा आ रहा है. बोल्डर गिरने से लोक निर्माण विभाग भी सड़क को खोल पाने में असफल है. हालांकि, अब लोक निर्माण विभाग द्वारा स्लाइड के दोनों छोरों पर जेसीबी और पौकलैंड मशीन की मदद से सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा है. स्लाइड जोन में लगातार बड़े बोल्डरों के गिरने से सड़क को खुलवाने में बाधा आ रही है.

वहीं, वाहन चालकों का कहना है कि पिछले पांच दिनों से वे सड़क बंद होने के चलते ग्वालदम में ही फंसे हैं. उनकी गाड़ियों में रखी खाद्यान्न सामग्री भी अब खराब होने लगी है. बीते चार दिनों से सड़क न खुलने के चलते वाहन चालकों के पास रखा जेब खर्च भी खत्म होने को आया है. अब उन पर भी भोजन का संकट आन खड़ा हो गया है.

लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजदीप बिष्ट ने कहा कि सड़क खुलवाने के लिए स्लाइड जोन के दोनों ओर मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन लगातार बोल्डरों के गिरने से सड़क खोलने का कार्य बाधित हो रहा है.

थराली: 17 जून को हुई भारी बारिश देवाल विकासखंड के लिए मुसीबत बनकर आई. भारी बारिश के कारण देवाल मोटरमार्ग केदारबगड़ के पास मलबा आने से काफी संकरा हो गया. जिसकी वजह से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. वहीं, इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग ग्लालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग भी पिछले चार दिनों से भूस्खलन होने से बंद है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण विकासखंड देवाल का संपर्क मार्ग बड़े वाहनों के लिए लंबे समय से कटा हुआ है. 17 जून को हुई भारी बारिश के बाद से ही थराली देवाल मोटरमार्ग केदारबगड़ के समीप बहुत संकरा हो गया है. इस वजह से बड़े वाहनों को आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

वैकल्पिक रोड भी बंद

वहीं, वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाला ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग भी पिछले चार दिन से हो रहे भूस्खलन के चलते अवरुद्ध है. ऐसे में देवाल विकासखंड तक राशन और खाद्यान की आपूर्ति पर संकट आन पड़ा है. देवाल विकासखंड के लगभग 45 गांवों तक पहुंचने वाला सरकारी सस्ता गल्ला और अन्य खाद्यान्न सामग्री बड़े वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध होने से खड़े ट्रकों में पड़ी है.

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे पर बने कई डेंजर जोन, यात्री कर रहे 'मौत' का सफर

ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटरमार्ग पर पिछले चार दिनों से लगातार मलबा आ रहा है. बोल्डर गिरने से लोक निर्माण विभाग भी सड़क को खोल पाने में असफल है. हालांकि, अब लोक निर्माण विभाग द्वारा स्लाइड के दोनों छोरों पर जेसीबी और पौकलैंड मशीन की मदद से सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा है. स्लाइड जोन में लगातार बड़े बोल्डरों के गिरने से सड़क को खुलवाने में बाधा आ रही है.

वहीं, वाहन चालकों का कहना है कि पिछले पांच दिनों से वे सड़क बंद होने के चलते ग्वालदम में ही फंसे हैं. उनकी गाड़ियों में रखी खाद्यान्न सामग्री भी अब खराब होने लगी है. बीते चार दिनों से सड़क न खुलने के चलते वाहन चालकों के पास रखा जेब खर्च भी खत्म होने को आया है. अब उन पर भी भोजन का संकट आन खड़ा हो गया है.

लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजदीप बिष्ट ने कहा कि सड़क खुलवाने के लिए स्लाइड जोन के दोनों ओर मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन लगातार बोल्डरों के गिरने से सड़क खोलने का कार्य बाधित हो रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.