देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन में जहरीली शराब कांड को लेकर जमकर हंगामा किया. साथ ही सदन से वॉकआउट किया. वॉकआउट के बाद कांग्रेस विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए. हंगामे को देखते हुए सदन पहले 3 बजे तक के लिए स्थगित किया गया. बाद में सदन को मंगलवार (कल) तक के लिए स्थगित कर दिया है.
बजट सत्र के पहले दिन सुबह 10.56 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना अभिभाषण शुरू किया. राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे. हालांकि राज्यपाल ने हंगामे के बीच ही अपना अभिभाषण पूरा किया. कांग्रेसियों का कहना है कि सदन तय समय से चार मिनट पहले शुरू हुआ है. जो नियमों को उल्लंघन है. साथ ही रुड़की शराब कांड पर भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रकाश पंत के इस्तीफे की मांग की. हंगामे को देखते हुए सदन पहले 3 बजे तक के लिए स्थगित किया गया. वहीं अब सदन मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं बजट सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसे लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखने और किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को देने को कहा है.
14 को घोषित हुई छुट्टी
दरअसल, 14 फरवरी के दिन पीएम मोदी रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश में वीवीआईपी दौरे को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने बजट पेश करने की तारीख बदलकर 15 फरवरी कर दी है. रविवार को हुई बैठक में राजनीतिक अनुशासन को देखते हुए बजट पेश करने की तारीख 15 फरवरी तय करते हुए 14 फरवरी का अवकाश घोषित किया गया है.