देहरादून: प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए साल 2017 से शुरू हुए खेल महाकुंभ का इस वर्ष तीसरी बार आयोजन होने जा रहा है. प्रदेश में खेल महाकुंभ का आयोजन सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में हो सकता है.
बता दें कि युवा कल्याण विभाग की तरफ से खेल महाकुंभ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा.युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक शक्ति सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से खेल महाकुंभ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल महाकुंभ के लिए न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के सभी खिलाड़ियों का चयन किया जायगा.
पढ़े- आबकारी पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, 11 पेटी शराब
बता दें कि खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंट, खो-खो, जूडो, वॉलीबॉल, ताइक्वांडों और बॉक्सिंग जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस साल कुछ नई खेल प्रतियोगिताएं भी खेल महाकुंभ में शुरू की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ इस बार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी खेल महाकुंभ में कुछ खास प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं.