देहरादून: पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टेशनों पर वृद्ध और विकलांगों के चलने के लिए रैम्प की व्यवस्था हमेशा रहती है. लेकिन देहरादून के आईएसबीटी पर बनाया गया रैम्प कई सालों से बंद पड़ा है. जिसके चलते वृद्ध और विकलांग लोगों को आईएसबीटी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि आईएसबीटी की देख रेख का जिम्मा संभाल रही रैमकी कंपनी की ओर से इस रैम्प से गुजरने का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इस रैम्प से कोई भी व्यक्ति न गुजर पाए, इसके लिए इस रैम्प को एक लोहे के बड़े पाइप की मदद से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते मुख्य पार्किंग की ओर से आईएसबीटी में प्रवेश करने में वृद्ध और विकलांग लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें: चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर उत्तराखंड, एहतियातन सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किए आदेश
वहीं, इस मामले में रैमकी कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज रिटायर्ड मेजर बी.एस नेगी ने कहा कि रैम्प को बंद करने का मुख्य कारण यह था कि कई लोग इस रैम्प की मद्द से अपने दोपहिया वाहनों को आईएसबीटी के अंदर लेकर पहुंचने लगे थे. ऐसे में जब कई बार समझाने के बावजूद भी लोग नहीं माने तो मजबूरन उन्हें इस रैम्प को बंद करवाना पड़ा.