देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भू-माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला थाना पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड का है. जहां मल्हाल ग्रामीण क्षेत्र में भू-माफिया ने सैकड़ों आम के पेड़ों पर आरियां चलाकर कृषि भूमि में अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन इन लोगों पर कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है.
सरेआम हरे-भरे फलदार आम के पेड़ों की इस तरह से कटाई होने के बावजूद वन व उद्यान विभाग गहरी नींद में सोया है. उधर, पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत आम जैसे फलदार पेड़ों की कटान पर पाबंदी के बावजूद इस तरह मामले लगातार सामने आने से सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं, देहरादून के कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार फलदार पेड़ों पर आरियां चलाकर जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने वाले भू माफिया पर न तो वन विभाग कर रहा है और न ही संबंधित उद्यान विभाग. हालांकि, जानकारों की मानें तो स्थानीय पुलिस भी इस गोरखधंधे में भू माफिया के आगे नतमस्तक है.
देहरादून के शिमला बाईपास रोड स्थित मल्हान ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों बीघा निजी भूमि में हजारों की संख्या में आम के फलदार वृक्ष लगे हुए हैं, लेकिन जमीन के मलिकों द्वारा राजस्व विभाग की मिलीभगत से इन हरे भरे आम के बगीचों को विक्रय कर बड़ा गोरखधंधा चल रहा है.
इतना ही नहीं इसके आगे का बड़ा खेल भू माफिया द्वारा खेला जा रहा है. जहां सैकड़ों फलदार आम के पेड़ों को काटकर अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर कंक्रीट के जंगल तैयार किये जा रहे हैं.
हैरानी की बात यह कि जहां सैकड़ों की संख्या में आम के फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं. उससे मात्र 100 मीटर की दूरी पर वन विभाग की चौकी है. बावजूद इसके लगातार आम के पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई कर प्लॉटिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पलायन: खाली होते गांवों में बाहरी लोग जमा रहे डेरा, अपर जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
उधर, इस मामले को लेकर जब देहरादून के जिला वन अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि निजी भूमि पर आम के पेड़ काटने के साथ-साथ जंगल क्षेत्र में सागवान के पेड़ भी भारी मात्रा में अवैध तरीके से काटे जा रहे हैं. जिसके बारे में समय-समय पर उनके पास शिकायतें आ रही है. जिनपर वो विभागीय स्तर से कार्रवाई भी कर रहे हैं.
डीएफओ राजीव धीमान के मुताबिक, वन विभाग के अलावा भारी संख्या में पेड़ों की कटाई के लिए उद्यान विभाग भी अनुमति देता है. ऐसे में शिमला बायपास रोड स्थित मल्हान ग्रामीण क्षेत्र में भारी संख्या में आम के पेड़ों की कटाई के संबंध में शिकायत सामने आई है. जिस पर संज्ञान लेकर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.