देहरादून: जिला निर्वाचन विभाग मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. जिलाधिकारी एसए मरुगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने कहा कि मतगणना के दौरान कनेक्टिविटी के लिए इंटरनेट सर्विस ले ली गई है और अन्य व्यवस्थाओं को भी पूरा किया जा रहा है.
बता दें कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में ईवीएम से मतगणना और पोस्टल बैलेट से मतगणना के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं. मतगणना के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग जारी है. साथ ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस दौरान अधिकारियों को कम्युनिकेशन, नेटवर्किंग, कनेक्टिविटी, सुरक्षा व्यवस्था, आने वाले कर्मियों और नागरिकों की मोबिलिटी के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें: दिल्ली से दून आ रही वोल्वो बस से आइटीबीपी के डीआईजी का बैग चोरी, धरपकड़ में लगी पुलिस
वहीं, जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया की पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 46 टेबल लगाई गई हैं. ईवीएम से गणना के लिए कर्मचारियों की पहली ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और दूसरी ट्रेनिंग 20 व 21 तारीख को होगी. कनेक्टिविटी के लिए इंटरनेट सर्विस ले ली गई है. साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी पूरा किया जा रहा है.