देहरादूनः राजधानी में बीती शाम दो समुदाय के बीच हुए संघर्ष मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों को आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में दर्जनभर नामजद व अज्ञात लोगों को चिन्हित कर पुलिस ने शिंकजा कसने के तैयारी शुरू कर दी है.
देहरादून में प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार दो समुदाय के बीच तनाव हो गया था. जिसके बाद इस मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने शहर में शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों से दर्जनभर नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लोगों सड़कों पर सरेआम एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने देहरादून एसएसपी सहित संबंधित अधिकारियों को अशांति फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. घटना के वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के आधार पर दोनों पक्षों को आरोपी बनाते हुए पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः नाबालिग से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक, जबरन गर्भपात करवाकर परिवार को देता था धमकी
पुलिस के मुताबिक, शहर में अशांति व अराजकतावाद भरे माहौल को फैलाने वाले किसी भी समुदाय और पक्ष के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के जानकारियों का संज्ञान लेते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाते हुए उनकी धरपकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.
अशांति फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा: डीजी
वहीं, उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद से अब लगातार सोशल मीडिया में आ रही वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. सरेआम सड़क पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए देहरादून एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं.
डीजी अशोक कुमार ने कहा कि शहर में अशांति व कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी समुदाय या पक्ष से हो. निष्पक्ष जांच कर इस घटना में बलवा फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.