देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाने की मुहिम शुरू की है. इसी क्रम में पुलिस ने एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में छात्र-छात्राओं को भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरुक किया. कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार मौजूद रहे. अशोक कुमार ने छात्रों को भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कई प्रकार की जानकारियां दी गई.
देहरादून के प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पिथौरागढ़ की संस्था घनश्याम कोली ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि भिक्षावृत्ति एक अपराध है और भीख देकर आप भी इस अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को बच्चों को भीख न देने के लिए जागरुक किया जा रहा है.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि लोगों को भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न देकर उसको रोकने का काम करना चाहिए. पुलिस विभाग ऐसे लोगों को सहयोग देगी जो भिक्षावृत्ति को समाज से खत्म करने में हमारा सहयोग करेगा.