देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएम के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. परीक्षाओं में पास करने वाले छात्रों के घर खुशी का माहौल है. इस मौके पर हाई स्कूल में टॉप करने वाली देहरादून की अनंता सकलानी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान अनंता ने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उसने काफी मेहनत की है. इसमें उसके टीचर और माता-पिता ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
अनंता सकलानी ने बताया कि वे पहले दून के जाने-माने प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थीं, जिसके बाद विद्या भारती के स्कूल में एडमिशन कराया गया. यहां सभी शिक्षकों की मेहनत और परिवार वालों के साथ ने आज उन्हें उत्तराखंड टॉपर बनाया है.
पढ़ें: पोक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा
बता दें कि अनंता सकलानी ने दसवीं में 500 में से 495 अंक लाकर 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अनंता के माता-पिता शिक्षक हैं और देहरादून के ही एक राजकीय विद्यालय में पढ़ाते हैं.