ETV Bharat / state

दलित हत्याकांड: घटना के वक्त होटल में काम कर रहा था 'गब्बर', फिर पुलिस ने कैसे बना दिया उसे आरोपी?

author img

By

Published : May 13, 2019, 8:53 AM IST

Updated : May 13, 2019, 11:07 AM IST

टिहरी जिले के भसान गांव में हुए दलित हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी रोहित असवाल उर्फ गब्बर घटना के वक्त घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था.

दलित हत्याकांड मामला.

देहरादून: टिहरी जिले के भसान गांव में हुए दलित हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी रोहित असवाल उर्फ गब्बर घटना के वक्त घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था. जिसकी पुष्टी अभियुक्त गब्बर के साथ होटल में काम करने वाले उसके साथी और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त घटना घटी थी उस वक्त गब्बर देहरादून के होटल के अंदर मौजूद था.

बता दें कि पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर दलित हत्याकांड मामला टिहरी के भसान गांव में 26 अप्रैल 2019 को रात 9 बजे हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें एक नाम रोहित असवाल का भी शामिल है.

पढ़ें: ऐसे बनेगी स्मार्ट सिटी, न तो शहर स्मार्ट बन पाया और न ट्रैफिक, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

वहीं, रोहित असवाल की गिरफ्तारी पर उसके साथ देहरादून के होटल में काम करने वाले स्टाफ ने सवाल खड़े किए हैं. होटल में काम करने वाले चैनसिंह, सुरेंद्र सिंह सहित पूरे होटल स्टाफ का कहना है कि 26 अप्रैल 2019 को रोहित असवाल पूरे समय होटल में ही था और उसने रात 8.38 तक होटल के रिसेप्शन पर अपनी जूनियर मैनेजर की ड्यूटी की थी. जिसकी पुष्टी ये सीसीटीवी फुटेज कर रहा है. तो फिर पुलिस ने रोहित को किस आधार पर गिरफ्तार किया है.

दलित हत्याकांड मामला.

रोहित के साथियों का कहना है कि वे रोहित के गांव में हुई इस घटना की निंदा करते हैं. जो दोषी है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन-कौन शामिल है ये नहीं जानते. लेकिन रोहित असवाल उस दिन उनके साथ होटल में ही मौजूद था और वो इस घटना में शामिल नहीं था.

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा जाए तो साफ जाहिर होता है कि 26 अप्रैल 2019 को रात 8.38 तक रोहित होटल में ही मौजूद था. वहीं, पुलिस की एफआईआर के आधार पर घटना टिहरी का भसान गांव में रात 9 बजे हुई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 22 मिनट में देहरादून से टिहरी पहुंचा जा सकता है. वहीं होटल कर्मियों के मुताबिक रोहित दूसरे दिन सुबह फिर से काम पर आ गया था. ऐसे में पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

देहरादून: टिहरी जिले के भसान गांव में हुए दलित हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी रोहित असवाल उर्फ गब्बर घटना के वक्त घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था. जिसकी पुष्टी अभियुक्त गब्बर के साथ होटल में काम करने वाले उसके साथी और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त घटना घटी थी उस वक्त गब्बर देहरादून के होटल के अंदर मौजूद था.

बता दें कि पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर दलित हत्याकांड मामला टिहरी के भसान गांव में 26 अप्रैल 2019 को रात 9 बजे हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें एक नाम रोहित असवाल का भी शामिल है.

पढ़ें: ऐसे बनेगी स्मार्ट सिटी, न तो शहर स्मार्ट बन पाया और न ट्रैफिक, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

वहीं, रोहित असवाल की गिरफ्तारी पर उसके साथ देहरादून के होटल में काम करने वाले स्टाफ ने सवाल खड़े किए हैं. होटल में काम करने वाले चैनसिंह, सुरेंद्र सिंह सहित पूरे होटल स्टाफ का कहना है कि 26 अप्रैल 2019 को रोहित असवाल पूरे समय होटल में ही था और उसने रात 8.38 तक होटल के रिसेप्शन पर अपनी जूनियर मैनेजर की ड्यूटी की थी. जिसकी पुष्टी ये सीसीटीवी फुटेज कर रहा है. तो फिर पुलिस ने रोहित को किस आधार पर गिरफ्तार किया है.

दलित हत्याकांड मामला.

रोहित के साथियों का कहना है कि वे रोहित के गांव में हुई इस घटना की निंदा करते हैं. जो दोषी है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन-कौन शामिल है ये नहीं जानते. लेकिन रोहित असवाल उस दिन उनके साथ होटल में ही मौजूद था और वो इस घटना में शामिल नहीं था.

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा जाए तो साफ जाहिर होता है कि 26 अप्रैल 2019 को रात 8.38 तक रोहित होटल में ही मौजूद था. वहीं, पुलिस की एफआईआर के आधार पर घटना टिहरी का भसान गांव में रात 9 बजे हुई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 22 मिनट में देहरादून से टिहरी पहुंचा जा सकता है. वहीं होटल कर्मियों के मुताबिक रोहित दूसरे दिन सुबह फिर से काम पर आ गया था. ऐसे में पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Intro:दलित हत्या मामले में चौकाने वाला खुलासा, पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़ा करता Exclusive सीसीटीवी फुटेज देखिए...

एंकर- टिहरी जिले के भषाण गांव में दलित हत्या मामले में एक चोंकाने वाला तथ्य सामने आया है। दरसल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गया एक मुख्य आरोपी घटना के समय घटना स्थल पर मौजूद ही नही था। जिसकी तस्दीक अभियुक्त गब्बर उर्फ रोहित असवाल के साथ एक ही होटल में काम करने वाले उसके साथी और होटल में लगा CCTV कैमरा कर रहा है। देखिए सीसीटीवी फुटेज और साथ मे पुलिस की FIR की तस्वीर भी इसके बावजूद भी पुलिस इस पहलू पर गौर नही कर रही है।










Body:वीओ- टिहरी जिले के भसाण गांव में हुए दलित युवक की तथाकथित हत्या मामलें में Etv भारत को एक चोंकाने वाला तथ्य हाथ लगा है।
दलित युवक जितेंद्र की हत्या मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गांव के ही 7 आरोपियों में से चौथे अभियुक्त गब्बर उर्फ रोहित असवाल को लेकर उनके साथ देहरादून के एक होटल में साथ काम करने वाले चैनसिंह, सुरेंद्र सिंह सहित पूरे होटल स्टाफ का कहना है कि गब्बर उर्फ रोहित असवाल घटना के दिन पूरा समय होटल में था और उसने 8 बजकर 38 मिनट तक होटल के रिसेप्शन पर अपनी जूनियर मैनेजर की ड्यूटी की और उसके बाद अपने साथियों के साथ पास में ही मौजूद कमरे में सोने चला गया तो फिर पुलिस ने उसे किस बिना पर गिरफ्तार किया है।
होटल में गब्बर उर्फ रोहित असवाल के साथ काम करने वाले सीनियर मैनेजर चैनसिंह और साथियों ने बाकायदा ये बात होटल के रिशेप्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को दिखाते हुए मजबूत दावे के साथ बोली वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा घटना पर दर्ज की गई FRI पर नजर डालें तो टिहरी जनपद के भसान गांव में हुई इस घटना का समय 9 बजे अंकित किया गया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस ने किस बिना पर और किसके कहने पर गब्बर उर्फ रोहित का नाम अभीयुक्त में डाला वो भी तब जब पौने 9 बजे तक रोहित देहरादून में स्थित होटल के रिशेप्शन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
रहित के साथ देहरादून में काम करने वाले चैन सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित पूरे स्टाफ का कहना है कि वो रोहित के गांव में हुई इस घटना की निंदा करते हैं और इस घटना में कौन कौन मौजूद था ये नही जानते हैं लेकिन इतना जरूर जानते हैं कि रोहित असवाल (गब्बर) उस दिन उनके साथ था और वो इस घटना में शामिल नही था। रोहित के साथियों का कहना है कि ये रोहित को फसाने की साजिश है और यही वजह थी कि उस दिन घटना से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर होने के बावजूद भी रोहित के नाम की शिकायत की गई, रोहित के साथी चाहते हैं कि इस तरह से शाजिस करने वालो के खलाफ भी पुलिस को देखना होगा और साथ इस मामले में जुड़े कुछ आधारभूत शुरवाती सवाल, की एक श्रवण दलित की शादी में खाना ? और दलित की मौत की असल वजह ? इन पहलुओं पर भी पुलिस को विचार करना चाहिए।





Conclusion:
Last Updated : May 13, 2019, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.