देहरादून: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल लंबे समय से प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के एलान से पहले शौर्य डोभाल के पौड़ी या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं गर्म थी. लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही शौर्य डोभाल के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर ब्रेक लग गया है. ऐसे में शौर्य डोभाल से ईटीवी भारत ने खास बाततीच की. ईटीवी भारत से बातचीत में शौर्य डोभाल ने कहा कहा कि एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोग इस पर राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक न तो बीजेपी ने की है और न ही कांग्रेस ने, इसलिए उस पर किसी तरह के सवाल खड़े कर सेना के मनोबल को गिराने का काम न करें.
पढ़ें-अजय भट्ट बोले- हरीश रावत का उनसे दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं, सदन में भी नहीं टिक पाते थे आगे
दरअसल, शौर्य डोभाल का नाम बीते दिनों पौड़ी लोकसभा सीट से दावेदारी के लिए चल रहा था. चर्चाएं थी कि पिता की जन्मभूमि होने की वजह से शौर्य डोभाल को पार्टी पौड़ी लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. लेकिन पार्टी ने एकाएक तीरथ सिंह रावत को टिकट देकर इन कयासों पर ब्रेक लगा दी. चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलते हुए शौर्य डोभाल ने कहा कि उनका मन भी पौड़ी से चुनाव लड़ने का नहीं था. उन्होंने कहा कि वे आज पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने की बातें सारी मीडिया द्वारा उड़ाई गये अफवाहें हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में शौर्य डोभाल ने कहा कि वे उत्तराखंड में एक सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे. टिकट देना न देना पार्टी का फैसला था. शौर्य डोभाल ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे. लोकसभा चुनावों के बारे में बोलते हुए शौर्य डोभाल ने कहा कि वे पांचों सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त, 600 पर मुचलका पाबंद और 12 के खिलाफ गुंडा एक्ट
राज्य के हालातों पर बोलेते हुए शौर्य ने कहा कि अभी उत्तराखंड में बहुत कुछ होना बाकी है. शौर्य ने कहा उत्तराखंड में विकास के लिए नए आर्थिक मॉडल डेवलप करने पड़ेंगे. जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके. शौर्य डोभाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर देश में बीजेपी की सरकार बनती है तो पीएम मोदी प्रदेश के लिए कोई न कोई कदम जरूर उठाएंगे. शौर्य डोभाल कहते हैं कि अगले 25 साल देश की आर्थिकी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. जिसमें हमारा उत्तराखंड भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास समय कम है और काम ज्यादा. हमें प्रदेश को एक एक आर्थिकी मॉडल बनाना है. शौर्य ने कहा कि उत्तराखंड ने बहुत सी लड़ाइयां जीती हैं लिहाजा प्रदेश के लिए आर्थिकी के मामले में अव्वल आना कोई बड़ी चुनौती नही हैं.
पढ़ें-25 मई नहीं अब एक जून से खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, 20 फीट से ज्यादा जमी है बर्फ
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीता कर संसद में भेजना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि जब केंद्र का नेतृत्व मजबूत होगा तभी प्रदेश भी विकास के पथ पर अग्रसर होगा. केंद्रीय नेतृत्व के बारे में बोलते हुए शौर्य डोभाल ने कहा कि देश के पास फिलहाल पीएम मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हुए शौर्य डोभाल ने कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि राजनीतिक दल सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शौर्य ने कहा कि देश में सरकारें आती जाती रहेंगी, लेकिन सेना निस्वार्थ भाव से अपना काम करती है. लिहाजा देश के लोगों को हर समय सेना का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक न तो बीजेपी ने की थी और न ही कांग्रेस ने, लिहाजा इस ममाले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.