ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, आलाधिकारियों ने धामों में डाला डेरा - देहरादून न्यूज

बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इन धामों की निगरानी तीसरी आंख द्वारा की जा रही है. दो दिन पहले अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से दोनों धामों में पहुंचकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

PM मोदी का दौरा
author img

By

Published : May 16, 2019, 10:33 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ-केदारनाथ दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, दो दिन पहले अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से दोनों धामों में पहुंचकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर जहां केदानाथ धाम की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को सौंपी गई हैं तो वहीं बदरीनाथ धाम की तैयारियों का जिम्मा एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को दिया गया है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है.

बता दें कि बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इन धामों की निगरानी तीसरी आंख द्वारा की जा रही है. ताकि पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो. इसके लिए सीधे पुलिस मुख्यालय से ऑनलाइन इन सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के टॉप-10 प्रभावशाली संस्थान में शामिल हुई पतंजलि, 25 मई को बालकृष्ण रचेंगे इतिहास

प्रदेश में अपराध व का नून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा मुख्यालय से केदारनाथ धाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की विशेष निगरानी कर जरुरी इंतजामों को लेकर दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं.

सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर : डीजी

बदरी-केदार धाम में पीएम के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों धामों में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. ताकि दर्शनों के लिए लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण किया जा सके.

महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा अभी तक विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, पीएम मोदी के संभावित दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते पुलिस के आलाधिकारियों व फोर्स को दोनों धामों में अलग-अलग तरह की व्यवस्थाओं के लिए पहुंचाया जा रहा है.

डीजी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को प्रभारी बनाया गया है. जबकि, एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है.

मौसम खराब होने की दशा में अलग इंतजामों की तैयारी

वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पीएम की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सूबे का मौसम करवट बदल सकता है. ऐसे में मौसम खराब होने की दशा में इन धामों में हेलीकॉप्टर लैंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अन्य तरह की वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाई जा रही है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 मई को उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मौसम अपना मिजाज बदल सकता है.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ-केदारनाथ दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, दो दिन पहले अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से दोनों धामों में पहुंचकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर जहां केदानाथ धाम की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को सौंपी गई हैं तो वहीं बदरीनाथ धाम की तैयारियों का जिम्मा एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को दिया गया है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है.

बता दें कि बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इन धामों की निगरानी तीसरी आंख द्वारा की जा रही है. ताकि पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो. इसके लिए सीधे पुलिस मुख्यालय से ऑनलाइन इन सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के टॉप-10 प्रभावशाली संस्थान में शामिल हुई पतंजलि, 25 मई को बालकृष्ण रचेंगे इतिहास

प्रदेश में अपराध व का नून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा मुख्यालय से केदारनाथ धाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की विशेष निगरानी कर जरुरी इंतजामों को लेकर दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं.

सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर : डीजी

बदरी-केदार धाम में पीएम के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों धामों में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. ताकि दर्शनों के लिए लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण किया जा सके.

महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा अभी तक विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, पीएम मोदी के संभावित दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते पुलिस के आलाधिकारियों व फोर्स को दोनों धामों में अलग-अलग तरह की व्यवस्थाओं के लिए पहुंचाया जा रहा है.

डीजी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को प्रभारी बनाया गया है. जबकि, एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है.

मौसम खराब होने की दशा में अलग इंतजामों की तैयारी

वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पीएम की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सूबे का मौसम करवट बदल सकता है. ऐसे में मौसम खराब होने की दशा में इन धामों में हेलीकॉप्टर लैंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अन्य तरह की वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाई जा रही है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 मई को उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मौसम अपना मिजाज बदल सकता है.

Intro:देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बद्रीनाथ-केदारनाथ कार्यक्रम से दो पहले ही दोनों धामों की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन अधिकारियों व पुलिस विभाग के आलाधिकारी हेलीकॉप्टर से गुरुवार अपने अपने गंतव्यों में पहुँच गए हैं। पीएम के दो दिवसीय दौरे के चलते जहाँ केदानाथ धाम की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को सौपीं गई हैं। तो वही बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व अन्य तैयारियों का जिम्मा एसडीआरएफ के तेजतर्रार आईजी संजय गुंज्याल को दिया गया है। दोनों ही आईजी द्वारा अलग अलग धामों के पहुंचकर व्यवस्था तैयारियों में जुट गए हैं।



Body:ऑनलाइन सीसीटीवी के जरिए बद्री-केदारनाथ पर मुख्यालय की नजर

वही बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम की निगरानी तीसरी आंख द्वारा की जा रही है। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए सीधे पुलिस मुख्यालय में ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रदेश में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा मुख्यालय कार्यालय से केदारनाथ धाम पर लगे सीसीटीवी कैमरा द्वारा विशेष निगरानी कर सभी तरह के जरूरी इंतजामों को लेकर दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं।




Conclusion:सीसीटीवी के जरिए नजर रख जरूरी इंतजामों को पूरा कराया जा रहा है: डीजी

वही बद्री और केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते ऑनलाइन सीसीटीवी द्वारा निगरानी करने के संबंध में जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों धामों में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित दर्शनों के लिए लगने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के साथ ही एहतियात के तौर पर उठाने वाले कदमों के मध्य नजर ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वही केदारनाथ धाम वह बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर भी सभी तरह के चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को सीसीटीवी की नजर से मॉनिटरिंग कर इंतजामों को पूरा करवाया जा रहा है।

महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक प्रधानमंत्री की यात्रा कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा अभी तक विभाग को प्राप्त नहीं हुई है, हालांकि पीएम मोदी के संभावित दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते पुलिस के आलाधिकारियों व फोर्स दोनों धामों में अलग-अलग तरह की व्यवस्थाओं के लिए पहुंचाया जा रहा है।
डीजी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को प्रभारी बनाया गया है जबकि जबकि गुरुवार ही पश्चिम बंगाल चुनाव ड्यूटी से देहरादून पहुँचे एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाकर सभी तरह की तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

मौसम खराब होने की दशा में अलग इंतजामों की तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ तो बद्रीनाथ धाम में दो दिवसीय यात्रा के दौरान अनुमान के मुताबिक मौसम खराब होने की दशा में हेलीकॉप्टर लैंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अन्य तरह की वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाई जा रही है। वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 मई को उत्तराखंड के पर्वतीय मैदानी इलाकों में मौसम अपना मिजाज बदल सकता है।

बाइट -अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.