देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ-केदारनाथ दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, दो दिन पहले अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से दोनों धामों में पहुंचकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर जहां केदानाथ धाम की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को सौंपी गई हैं तो वहीं बदरीनाथ धाम की तैयारियों का जिम्मा एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को दिया गया है.
बता दें कि बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इन धामों की निगरानी तीसरी आंख द्वारा की जा रही है. ताकि पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो. इसके लिए सीधे पुलिस मुख्यालय से ऑनलाइन इन सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः दुनिया के टॉप-10 प्रभावशाली संस्थान में शामिल हुई पतंजलि, 25 मई को बालकृष्ण रचेंगे इतिहास
प्रदेश में अपराध व का नून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा मुख्यालय से केदारनाथ धाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की विशेष निगरानी कर जरुरी इंतजामों को लेकर दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं.
सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर : डीजी
बदरी-केदार धाम में पीएम के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों धामों में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. ताकि दर्शनों के लिए लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण किया जा सके.
महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा अभी तक विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, पीएम मोदी के संभावित दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते पुलिस के आलाधिकारियों व फोर्स को दोनों धामों में अलग-अलग तरह की व्यवस्थाओं के लिए पहुंचाया जा रहा है.
डीजी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गढ़वाल आईजी अजय रौतेला को प्रभारी बनाया गया है. जबकि, एसडीआरएफ आईजी संजय गुंज्याल को बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है.
मौसम खराब होने की दशा में अलग इंतजामों की तैयारी
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पीएम की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सूबे का मौसम करवट बदल सकता है. ऐसे में मौसम खराब होने की दशा में इन धामों में हेलीकॉप्टर लैंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अन्य तरह की वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाई जा रही है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 मई को उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मौसम अपना मिजाज बदल सकता है.