देहरादून: राजधानी देहरादून में इन दिनों एटीएम ठगी करने वाला स्कीमर गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह एटीएम में आने वाले भोले-भाले लोगों को मदद का हवाला देकर ठगी को अंजाम दे रहा है. हाल में ही इस गिरोह के दो लोगों ने राजपुर रोड पर ठगी को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन नाकायाब रहे. एटीएम में आये युवक के शोर मचाने से इन लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया. जिसके बाद ये अपनी कार वहीं छोड़कर फरार हो गए. जबकि, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन शातिरों की तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीती शनिवार को थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पॉश इलाके राजपुर रोड पर अंकित नाम का एक युवक पैसे निकालने एचडीएफसी बैंक के एटीएम में गया. एक बार पैसे नहीं निकलने के बाद जैसे ही अंकित ने दूसरी बार अपना कार्ड स्वैप किया तब तक दो युवक केबिन में आ गए और अंकित की मदद करने लगे. उनमें से एक युवक ने कहा की वह कार्ड स्वैप कर देगा जबकि, दूसरे ने अंकित को बातों में उलझाये रखा. गनीमत ये रही कि इस दौरान अंकित की नजरें बराबर स्वैपिंग मशीन पर बनाए रखी. तभी अंकित ने देखा की दूसरा युवक किसी डिवाइस से कार्ड स्वैप कर रहा है. जिसका उसने विरोध किया.
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि एटीएम ठगी करने वाले गिरोह में चार लोग हैं. जिसमें से दो लोग एटीएम पहुंचे थे. जबकि दो लोग कार में बैठकर आस पास नजर बनाए हुए थे. एसएसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.