ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे ही अजय भट्ट बोले- मैं आ गया हूं, अब सब ठीक हो जाएगा

लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद का सामना करना पड़ा. इनमें सबसे ज्यादा जो मामाला सुर्खियों में आया वो प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की नेम प्लेट को हटाने वाला रहा. इसके अलावा पार्टी में मंच और पोस्टर बैनरों को लेकर भी मन मुटाव की खबरें लगातार सामने आती रही.

देहरादून पहुंचे अजय भट्ट
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 7:49 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. ऐसे में नैनीताल से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अजय भट्ट वापस देहरादून लौट आये हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अजय भट्ट बतौर प्रदेश अध्यक्ष खूब सुर्खियों में रहे. ये बात अलग है कि वे सीधे तौर पर इन मामलों से कहीं नहीं जुड़े रहे. कभी नेम प्लेट हटाने तो कभी पोस्टर बैनरों से अजय भट्ट की फोटो हटने के कारण वे चर्चाओं में रहे. ऐसे में देहरादून पहुंचते ही अजय भट्ट ने कहा कि अब मैं आ गया हूं तो सब ठीक हो जाएगा.

देहरादून पहुंचे अजय भट्ट.


लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद का सामना करना पड़ा. इनमें सबसे ज्यादा जो मामाला सुर्खियों में आया वो प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की नेम प्लेट को हटाने वाला रहा. इसके अलावा मंच और पोस्टर बैनरों में जगह को लेकर भी पार्टी में मन मुटाव रहा. लोकसभा चुनाव के बावजूद कई लोग गाहे-बगाहे पार्टी में चल रही इन सब चीजों को एक नये बदलाव के तौर पर देख रहे थे. हालांकि इस मामले पर किसी ने भी खुल कर कोई टिप्पणी नहीं की.


लोकसभा चुनाव के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरना पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल मौजूद नहीं रहे. बता दें कि अजय भट्ट के वापस आ जाने से नरेश बंसल फिर से पार्टी के महामंत्री हो गए हैं. अजय भट्ट के बीजेपी कार्यलय पहुंचने पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्टी उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला सहित तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में उठे सवालों के जवाब में भट्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वे वापस आ गये हैं तो सब ठीक हो जाएगा.


भले ही अजय भट्ट ने हंसते-हसंते मीडिया के इस सवाल का जवाब दिया हो, लेकिन भट्ट के जवाब से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि पार्टी में उनकी गैरमौजूदगी में कुछ तो उनके खिलाफ चल रहा था. जिसकी भनक भट्ट को जरूर रही होगी. जिसके कारण आज उन्होंने हसंते हुए कहा कि अब मैं आ गया हूं तो सब ठीक हो जाएगा.

देहरादून: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. ऐसे में नैनीताल से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अजय भट्ट वापस देहरादून लौट आये हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अजय भट्ट बतौर प्रदेश अध्यक्ष खूब सुर्खियों में रहे. ये बात अलग है कि वे सीधे तौर पर इन मामलों से कहीं नहीं जुड़े रहे. कभी नेम प्लेट हटाने तो कभी पोस्टर बैनरों से अजय भट्ट की फोटो हटने के कारण वे चर्चाओं में रहे. ऐसे में देहरादून पहुंचते ही अजय भट्ट ने कहा कि अब मैं आ गया हूं तो सब ठीक हो जाएगा.

देहरादून पहुंचे अजय भट्ट.


लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद का सामना करना पड़ा. इनमें सबसे ज्यादा जो मामाला सुर्खियों में आया वो प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की नेम प्लेट को हटाने वाला रहा. इसके अलावा मंच और पोस्टर बैनरों में जगह को लेकर भी पार्टी में मन मुटाव रहा. लोकसभा चुनाव के बावजूद कई लोग गाहे-बगाहे पार्टी में चल रही इन सब चीजों को एक नये बदलाव के तौर पर देख रहे थे. हालांकि इस मामले पर किसी ने भी खुल कर कोई टिप्पणी नहीं की.


लोकसभा चुनाव के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरना पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल मौजूद नहीं रहे. बता दें कि अजय भट्ट के वापस आ जाने से नरेश बंसल फिर से पार्टी के महामंत्री हो गए हैं. अजय भट्ट के बीजेपी कार्यलय पहुंचने पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्टी उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला सहित तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में उठे सवालों के जवाब में भट्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वे वापस आ गये हैं तो सब ठीक हो जाएगा.


भले ही अजय भट्ट ने हंसते-हसंते मीडिया के इस सवाल का जवाब दिया हो, लेकिन भट्ट के जवाब से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि पार्टी में उनकी गैरमौजूदगी में कुछ तो उनके खिलाफ चल रहा था. जिसकी भनक भट्ट को जरूर रही होगी. जिसके कारण आज उन्होंने हसंते हुए कहा कि अब मैं आ गया हूं तो सब ठीक हो जाएगा.

Intro: Exclusive----- पार्टी कार्यालय लौटे अजय भट्ट बोले- अब सब ठीक हो जाएगा एंकर- पूरे लोकसभा चुनावों के दौरान विवादों के केंद्र में रहे भाजपा कार्यालय में एक बार फिर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट लौट आएं हैं। आते ही उन्होंने कहा कि अब में आ गया हूं और सब ठीक हो जाएगा।


Body:वीओ- कभी नेम प्लेट, कभी पार्टी अध्यक्ष की फ़ोटो तो कभी मंच पर कौन बैठेगा और कौन नही इसको लेकर मन मुटाव। एक तरफ लोकसभा चुनाव चलते रहे तो दूसरी तरफ ये सभी विषय भी गाये-बगाये उठते रहे हालांकि इन सब विषय पर उस दौरान ना तो किसी ने खुल के कुछ कह और ना ही किस ने कोई टिप्पणी की। लेकिन अंदरखाने कई लोग इन सारी बातों एक दूसरे से जोड़ते हुए पार्टी में हुए बदलाव से जोड़कर देखने लगे जहां केवल चुनाव के लिए पार्टी ने अध्यक्ष की कमान बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। इसी बहस ने आज एक बार फिर तब हवा मिल गयी जब लंबे समय बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे अजय भट्ट के स्वागत में नरेश बंसल मौजूद नही रहे। आपको बता दें कि अजय भट्ट के वापिस आने से अब नरेश बंसल वापिस पार्टी के महामंत्री हो गए हैं लेकिन आज जब तकरीबन 25 दिनों बाद पार्टी के अध्यक्ष अजय भट्ट पार्टी कार्यालय पहुंचे तो देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्टी उपाध्यक्ष जोति प्रसाद गैरोला सहित सभी लोग मौजूद रहे लेकिन नरेश बंसल जो कि अजय भट्ट के आने तक अध्यक्ष के चार्ज पर थे वो नजर नही आये। अजय भट्ट से उनके पीठ पीछे हुए इस पूरे घटनाक्रम के बारे जब पूछा गया तो उन्होंने बड़े मजाकिया नदाज में कहा कि अब में आ गया हूं और सब ठीक हो जाएगा। यानी कि उन्होंने हंसते हंसते इस बात पर भी मुहर लगा दी कि कुछ गड़बड़ तो जरूर थी। इससे पहले अजय भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी नैनीताल से निभाई थी और जरूरी कागजातों और चैक्स पर साइन करवाने के लिए पार्टी के लोग उनसे वंहा मिलने आते थे। अजय भट्ट ने बताया कि केवल बैठकों के लिए कोन किस बैठक में हिस्सा लेगा इस के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नरेश बंसल को केवल चुनावों के लिए चार्ज दिया गया था और अब वो पार्टी के महामंत्री है। वहीं आज के स्वागत समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष के ना आने के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि वो पारिवारिक कार्य मे व्यस्त हैं। वहीं दूसरी तरफ इन सभी विषयों पर जब भी नरेश बंसल से पूछा गया तो उन्होंने इस सभी बातों को निराधार बताया है और पार्टी में किसी भी तरह के मन मुटाव के बात से मना किया है। बाइट- अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


Conclusion:
Last Updated : Apr 14, 2019, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.