ETV Bharat / state

राम भक्ति में रंगा मुख्यमंत्री आवास, माननीयों ने किया सुंदरकांड पाठ, लगे जयकारे - Ayodhya Ram Temple

Ayodhya Ram Temple देहरादून स्थित सीएम आवास में आज 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भजन संध्या का आयोजन किया गया. सीएम आवास श्री राम की भक्ति में रंगा नजर आया. कार्यक्रम में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समेत तमाम नेताओं ने शिरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 4:00 PM IST

श्री राम की भक्ति में रंगा सीएम आवास

देहरादून: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश-दुनिया में उत्साह है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुंदरकांड का पाठ और आध्यात्मिक सिंगर स्वाति मिश्रा ने अपने सुरो से जलवा बिखेरा. जिससे मुख्यमंत्री आवास राममय हो गया. कार्यक्रम में राज्यपाल, सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री समेत तमाम नेता और जनता मौजूद रहे.

माननीयों ने किया सुंदरकांड पाठ

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बोले नफरत की दुकानें होंगी बंद: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि पूरा माहौल राम मय हो गया है और ये खुशी का इज़हार है. जब बचपन में टीवी पर रामायण चलती थी, तो सभी देखते थे. आज पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान आज इस खुशी में शामिल है. जिससे कुछ लोगों की नफरत की दुकान बंद होने जा रही है. भगवान राम की जितना गुणगान और गाथा गई जाए उतना कम है.

Ayodhya Ram Temple
श्री राम की भक्ति में रंगा सीएम आवास.

सीएम आवास में सुंदरकांड का हुआ पाठ: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देवभूमि उत्तराखंड में हर जगह पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम सबके हैं आज लोग खुशियां मना रहे है और खुशियां बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में खास होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, ऐपण से सजाई जा रही दीवारें, दीपोत्सव की तैयारियां

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण: प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रदेश के तमाम मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा और भगवान राम का पाठ भी मंदिरों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राम लक्ष्मण और सीता के रूप में हर की पैड़ी पहुंचे स्थानीय कलाकार, श्री गंगा सभा ने किया स्वागत

श्री राम की भक्ति में रंगा सीएम आवास

देहरादून: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश-दुनिया में उत्साह है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुंदरकांड का पाठ और आध्यात्मिक सिंगर स्वाति मिश्रा ने अपने सुरो से जलवा बिखेरा. जिससे मुख्यमंत्री आवास राममय हो गया. कार्यक्रम में राज्यपाल, सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री समेत तमाम नेता और जनता मौजूद रहे.

माननीयों ने किया सुंदरकांड पाठ

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बोले नफरत की दुकानें होंगी बंद: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि पूरा माहौल राम मय हो गया है और ये खुशी का इज़हार है. जब बचपन में टीवी पर रामायण चलती थी, तो सभी देखते थे. आज पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान आज इस खुशी में शामिल है. जिससे कुछ लोगों की नफरत की दुकान बंद होने जा रही है. भगवान राम की जितना गुणगान और गाथा गई जाए उतना कम है.

Ayodhya Ram Temple
श्री राम की भक्ति में रंगा सीएम आवास.

सीएम आवास में सुंदरकांड का हुआ पाठ: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देवभूमि उत्तराखंड में हर जगह पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम सबके हैं आज लोग खुशियां मना रहे है और खुशियां बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में खास होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, ऐपण से सजाई जा रही दीवारें, दीपोत्सव की तैयारियां

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण: प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रदेश के तमाम मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा और भगवान राम का पाठ भी मंदिरों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राम लक्ष्मण और सीता के रूप में हर की पैड़ी पहुंचे स्थानीय कलाकार, श्री गंगा सभा ने किया स्वागत

Last Updated : Jan 22, 2024, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.