बागेश्वर: बीते लंबे समय से बागेश्वर कपकोट क्षेत्र मे खर्किया-खाती सड़क की कटिंग का काम चल रहा है. अप्रैल माह मे वाछम जूनियर हाईस्कूल पर बोल्डर गिरने से स्कूल का भवन व अंदर पड़े 5 कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसकी भरपाई ठकेदार द्वारा अभी तक नहीं की गई है. जिससे बच्चों को पठन पाठन मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा.
ग्रामीणों ने बताया की बीते लंबे समय से स्कूल की बदहाली की जानकारी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को होने के बाद भी ठेकेदार को नोटिस नहीं दिया गया है. जिससे विभाग की निष्क्रियता उजागर होती है.बता दें कि ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से रोड कटिंग का काम किया जा रहा है. सड़क कटिंग के लिए हर रोज भारी विस्फोट किए जा रहे हैं और ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा उनको डराया-धमकाया जा रहा है.
पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड के लिए गठित समिति के अध्यक्ष को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से इसके लिए शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन से शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से लोगों में रोष है.ग्रामीणों ने जिस दिन स्कूल की बिल्डिंग मे बोल्डर गिरे उस दिन रविवार नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि स्कूल के कंप्यूटर क्षत्रिगस्त होने व बिल्डिंग के क्षत्रिगस्त होने से बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया कि वाछम जूनियर हाईस्कूल में विद्यालय की क्षतिग्रस्त हालत देखकर हैरान हो गए. क्योंकि विद्यालय की छत, कम्प्यूटर कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का फर्नीचर और 5 कम्प्यूटर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं.इतना गम्भीर मामला होने के बाद भी शिक्षा विभाग चैन की नींद सोया है, जो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को अविलंब जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.