बागेश्वरः गरुड़ रोड पर निर्माणाधीन दो मंजिला पार्किंग 3 साल बीत जाने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है. जिससे नगरवासियों को पार्किंग की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है. साथ ही लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. इस पार्किंग का निर्माण करीब दो करोड़ की लागत से किया जा रहा है. जिसकी क्षमता 60 वाहनों की है, लेकिन पालिका प्रशासन की लेतलतीफी के चलते निर्माण कार्य अधर में ही लटका है.
गौर हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के अनुरूप मार्च 2019 में नगरपालिका ने जिला मुख्यालय के पास गरुड़ रोड पर करीब दो करोड़ की लागत से दो मंजिला पार्किंग का निर्माण शुरू किया था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पार्किंग का निर्माण आधा भी नहीं हो पाया है. पार्किंग का निर्माण शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए किया जा रहा था, लेकिन नगर पालिका के हीलाहवाली के चलते इसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगरवासियों को राज्य सरकार ने दी बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात
बता दें कि करीब 50 हजार आबादी वाले बागेश्वर नगर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण वाहन संचालन में तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ता है तो वहीं, आम लोगों को भी इससे परेशानी होती है. इतना ही नहीं दिन में कई बार नगर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
क्या बोले अधिकारी? नगरपालिका के ईओ राजदेव जायसी का कहना है कि पार्किंग का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है. जल्द भी पार्किंग अस्तित्व में आ जाएगी. साथ ही कहा कि पार्किंग के लिए अन्य नए स्थलों का चयन किया जा रहा है. इसके अलावा पार्किंग सुविधा बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है. वहीं, निर्माण कार्य में देरी पर ईओ बरसात आदि का हलावा देते नजर आए.