ETV Bharat / state

बागेश्वर में कोरोना का पहला मामला, मुंबई से पहुंचे दो प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव - मुंबई से दो प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव

बागेश्वर में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग मुंबई से बागेश्वर पहुंचे थे.

corona
corona
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:14 PM IST

Updated : May 20, 2020, 11:02 AM IST

बागेश्वर: कुमाऊं का बागेश्वर जिला अब तक कोरोना के संक्रमण से बचा हुआ था. आज एक साथ दो मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है. मुंबई से दो प्रवासी बागेश्वर पहुंचे. ये दोनों कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

बागेश्वर में कोरोना का पहला मामला.

सीएमओ बीएस रावत ने बताया कि ग्रीन जोन बागेश्वर में आज क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों में से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का यह पहला मामला है. ग्रीन जोन में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि मुंबई रेड जोन से बागेश्वर पहुंचे 32 लोगों में कोई लक्षण न होते हुए भी एहतियात के तौर पर सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. जिनमें से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है. बागेश्वर में अब तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन टीआरसी में 26, अन्नपूर्णा में 29, विवेक में 33, सिद्धार्थ में 40 तथा राजदूत में 4 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है.

पढ़े: ETV भारत पर जनता के सवाल, मुख्य सचिव के जवाब

उन्होंने बताया कि 10 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे. जिसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट कल नेगेटिव आयी थी. शेष 6 लोगों में से आज आयी रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं. जबकि अन्य 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

बागेश्वर: कुमाऊं का बागेश्वर जिला अब तक कोरोना के संक्रमण से बचा हुआ था. आज एक साथ दो मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है. मुंबई से दो प्रवासी बागेश्वर पहुंचे. ये दोनों कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

बागेश्वर में कोरोना का पहला मामला.

सीएमओ बीएस रावत ने बताया कि ग्रीन जोन बागेश्वर में आज क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों में से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का यह पहला मामला है. ग्रीन जोन में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि मुंबई रेड जोन से बागेश्वर पहुंचे 32 लोगों में कोई लक्षण न होते हुए भी एहतियात के तौर पर सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. जिनमें से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है. बागेश्वर में अब तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन टीआरसी में 26, अन्नपूर्णा में 29, विवेक में 33, सिद्धार्थ में 40 तथा राजदूत में 4 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है.

पढ़े: ETV भारत पर जनता के सवाल, मुख्य सचिव के जवाब

उन्होंने बताया कि 10 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे. जिसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट कल नेगेटिव आयी थी. शेष 6 लोगों में से आज आयी रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं. जबकि अन्य 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

Last Updated : May 20, 2020, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.