बागेश्वरः उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और जिला प्रशासन के तत्वाधान में जालेख से केदारेश्वर मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में 31 पैराग्लाइडर युवाओं ने हिस्सा लिया था. आज खुद डीएम अनुराधा पाल ने भी प्रशिक्षित पैराग्लाइडरों के साथ उड़ान भरी. सभी ने डीएम अनुराधा के साहस की सराहना की. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सुनील कुमार ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि, दूसरे स्थान पर पंकज सिंह मेहता और तीसरे स्थान पर मनीष उप्रेती रहे.
बागेश्वर विधायक सुरेश गड़िया ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता कराने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बागेश्वर जिले में साहसिक खेलों के लिए प्रोत्साहन करने की बात कही. साथ ही कपकोट क्षेत्र के साथ जिले का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता से किया जाएगा. इसके लिए विधायक गड़िया ने सभी से सहयोग की अपील की.
ये भी पढ़ेंः मौसम में गर्माहट आते ही टिहरी झील में बढ़ी पर्यटकों की आमद, बोटिंग का उठा रहे लुत्फ
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में कई पैराग्लाइडिंग पायलटों ने हिस्सा लिया. सभी पैराग्लाइडर ने कपकोट को पैराग्लाइडिंग के लिए मुफीद बताया है. पहली बार जिले में राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजित की गई थी, जो पूरी तरह से सफल रहा. भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं को कराने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 8 प्रदेशों, आर्मी, असम राइफल से 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिले में ऐसी साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी भी मजबूत होगी. उन्होंने युवाओं से साहसिक खेलों में रुचि लेने की अपील की. साहसिक खेलों से जहां एक ओर जिले की प्रसिद्धि बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.