बागेश्वर: कांडा में संदिग्ध परिस्थियों में नेपाली दंपत्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका है कि दोनों की मौत अंगीठी के धुएं की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कांडा के सनिउड़ियार गांव में मजदूरी का काम करने वाला गोपी सुनार अपनी पत्नी कमला देवी के साथ प्लास्टिक के बने झोपड़ी में रहता था. बुधवार देर तक जब वो अपने झोपड़ी से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को कुछ शक हुआ. पड़ोसियों ने जब उनकी झोपड़ी में जाकर देखा तो दोनों मृत पड़े थे.
ये भी पढ़े: अचानक से बच्चों के सामने आया बाघ, इस तरह 6 ने बचाई जान
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पहले ठेकेदार सतीश पांडे को दी. जिसके बाद सतीश ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे कांडा एसओ सुखवंत सिंह ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसओ सुखवंत सिंह ने बताया की दोनों के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं. पूछताछ में पता चला कि दोनों ने मंगलवार को ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी. हो सकता है कि अंगीठी के धुंए से दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हुई हो. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.