ETV Bharat / state

बागेश्वर: गमगीन माहौल में सूबेदार की हुई अंत्येष्टि, बेंगलुरु में हार्टअटैक से हुई थी मौत - Bageshwar latest news

एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद आज उनका शव पैतृक गांव लाया गया. जिसके बाद सरयू नदी के तट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:53 PM IST

बागेश्वर: त्योहार पर बागेश्वर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को आज सेना के वाहन से गांव लाया गया. जहां सरयू संगम पर सूबेदार को अंतिम विदाई दी गई.

बता दें कि वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर देश की रक्षा करते हैं. इन वीर सपूतों की बदौलत खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और बेखौफ होकर त्योहार भी मना पाते हैं. ऐसे में एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, इस सूचना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

पढ़ें- CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट

मंगलवार को सेना के वाहन से सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा का शव उनके पैतृक गांव लाया गया. जिसके बाद परिजनों की अश्रुपूरित विदाई के बाद शवयात्रा शुरू हुई. ऐसे में सरयू संगम पर गमगीन माहौल में सूबेदार की अंत्येष्टि की गई. इस मौके पर सिंगनल कोर की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी.

बागेश्वर: त्योहार पर बागेश्वर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को आज सेना के वाहन से गांव लाया गया. जहां सरयू संगम पर सूबेदार को अंतिम विदाई दी गई.

बता दें कि वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बिना सीमा पर देश की रक्षा करते हैं. इन वीर सपूतों की बदौलत खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और बेखौफ होकर त्योहार भी मना पाते हैं. ऐसे में एएससी बेंगलुरु में तैनात बनलेख के सनी गांव निवासी सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, इस सूचना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

पढ़ें- CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट

मंगलवार को सेना के वाहन से सूबेदार खुशाल सिंह कोरंगा का शव उनके पैतृक गांव लाया गया. जिसके बाद परिजनों की अश्रुपूरित विदाई के बाद शवयात्रा शुरू हुई. ऐसे में सरयू संगम पर गमगीन माहौल में सूबेदार की अंत्येष्टि की गई. इस मौके पर सिंगनल कोर की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.