बागेश्वर: विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मीडिया को बताया कि मतदान कार्मिकों को अंतिम तृतीय प्रशिक्षण तीन व चार सितंबर को मतदान को जाते समय दिया जाएगा. इसके साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन भी कराया जाएगा, ताकि निर्वाचन निर्बाध रूप में संपन्न किया जा सके. उन्होंने कहा कि कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन भी मतदान को जाने से पूर्व किया जाएगा.
बागेश्वर उपचुनाव की तैयारी पूरी: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि मतदान के दिन सरकारी कार्मिकों के लिये जारी अवकाश का आदेश पूरे जिले में लागू है. उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने के 30 मिनट बाद ही एग्जिट पोल की अनुमति है. मतदान समाप्त होने के 48 घंटे बाद ही ओपनियन पोल की अनुमति है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम सिक्योरिटी के लिये थ्री लेयर लॉक सिस्टम किया गया है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस ने किया अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा, दिग्गजों ने डाला डेरा
14 चरणों में होगी मतगणना: आठ सितंबर को मतगणना 14 चरणों में होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर जनपद के सभी बार्डर सील कर लिए जाएंगे. तीन सितंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा. साथ ही जो पार्टी प्रचारक मतदाता नहीं हैं, उन्हें प्रचार बंद होने से पूर्व ही जनपद छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्थित करने के लिये हर कदम उठाये जायेंगे. अराजकता करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election 2023: पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी का रोड शो, गरुड़ में उमड़ी भीड़