ETV Bharat / state

बागेश्वर में पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहा था सप्लाई

Police arrested smuggler बागेश्वर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था. पुलिस आरोपी का अभी आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है, ताकि उसके नेटवर्क का पता चल सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 5:01 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 5 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने इस मामले का खुलासा किया.

बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के नेतृत्व में थाना बैजनाथ पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर दया किशन (45) पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दूचौड़ थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को करीब पांच किलो चरस बरामद हुई.
पढ़ें- हरिद्वार के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, जीजा अमजद ने की थी साले मुकीम की हत्या, ये था कारण

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था. साथ ही गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस पहाड़ों से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर लालकुआं और रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्रों में बेचने जा रहा था, लेकिन तभी उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम और बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट ने साल 2023 में 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम और 1 किलो 391 ग्राम स्मैक पकड़ी है. पुलिस ने बताया कि अवैध नशीलों पदार्थों के खिलाफ उनकी ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

बागेश्वर: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 5 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने इस मामले का खुलासा किया.

बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के नेतृत्व में थाना बैजनाथ पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर दया किशन (45) पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दूचौड़ थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को करीब पांच किलो चरस बरामद हुई.
पढ़ें- हरिद्वार के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, जीजा अमजद ने की थी साले मुकीम की हत्या, ये था कारण

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था. साथ ही गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस पहाड़ों से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर लालकुआं और रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्रों में बेचने जा रहा था, लेकिन तभी उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम और बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट ने साल 2023 में 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम और 1 किलो 391 ग्राम स्मैक पकड़ी है. पुलिस ने बताया कि अवैध नशीलों पदार्थों के खिलाफ उनकी ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.