ETV Bharat / state

उत्तरायणी मेले में झूमे दर्शक, गोविंद दिगारी ने गीतों से बांधा समा - लोक कलाकारों ने समा बांधा

उत्तरायणी कौतिक में कुमाऊं मंडल के लोगों ने शनिवार देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

uttarayani fair
उत्तरायणी मेले में झूमते दर्शक.
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:18 PM IST

बागेश्वर: उत्तरायणी कौतिक में कुमाऊं मंडल के लोग देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं. जिले के ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में लगे उत्तरायणी कौतिक में आयोजित स्टार नाइट में लोक कलाकारों ने समा बांधा. उत्तरायणी मेले का रविवार को छठा दिन है. यह मेला 21 जनवरी तक चलेगा.

बता दें कि बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला पंडाल में दर्शकों की काफी भीड़ रही. दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शनिवार देर रात तक स्टार नाइट गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी के नाम रही.

उत्तरायणी मेले में झूमते दर्शक.

यह भी पढ़ें: धर्मनगरी में उद्धव ठाकरे के बयान पर उबाल,, तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति ने दी चेतावनी

दर्शकों ने उनके कुमाउंनी-गढ़वाली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. वहीं कार्यक्रम में कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति को दर्शक टकटकी लगा कर देखते रहे. ललित कुमार ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में अपने गीत सुनाए. लोगों की भीड़ और उनके उत्साह को देखते हुए स्थानीय विधायक चंदन रामदास और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे. इस दौरान देश के वीर सैनिकों को याद करते हुए उनके सम्मान में गीतों की प्रस्तुति भी दी गई.

बागेश्वर: उत्तरायणी कौतिक में कुमाऊं मंडल के लोग देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं. जिले के ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में लगे उत्तरायणी कौतिक में आयोजित स्टार नाइट में लोक कलाकारों ने समा बांधा. उत्तरायणी मेले का रविवार को छठा दिन है. यह मेला 21 जनवरी तक चलेगा.

बता दें कि बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला पंडाल में दर्शकों की काफी भीड़ रही. दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शनिवार देर रात तक स्टार नाइट गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी के नाम रही.

उत्तरायणी मेले में झूमते दर्शक.

यह भी पढ़ें: धर्मनगरी में उद्धव ठाकरे के बयान पर उबाल,, तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति ने दी चेतावनी

दर्शकों ने उनके कुमाउंनी-गढ़वाली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. वहीं कार्यक्रम में कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति को दर्शक टकटकी लगा कर देखते रहे. ललित कुमार ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में अपने गीत सुनाए. लोगों की भीड़ और उनके उत्साह को देखते हुए स्थानीय विधायक चंदन रामदास और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे. इस दौरान देश के वीर सैनिकों को याद करते हुए उनके सम्मान में गीतों की प्रस्तुति भी दी गई.

Intro:बागेश्वर।

एंकर- उत्तरायणी कौतिक में कुमाऊं मंडल के लोग देर रात तक हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठा रहे है। बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइसखेत मैदान में लगे उत्तरायणी कौतिक में आयोजित स्टार नाइट में लोक कलाकारों ने समा बांधा।

वीओ- बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला पंडाल में दर्शकों की काफी भीड़ रही। दर्शकों के उत्साह को देखते हुये कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। देर रात तक स्टार नाइट गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी के नाम रही। दर्शकों ने उनके कुमाउँनी- गढ़वाली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। वहीं कार्यक्रम में कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति को दर्शक टकटकी लगा कर देखते रहे। वहीं टीवी चैनल गित्यार के स्टार रहे ललित कुमार ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में अपने गीत सुनाये। लोगों की भीड़ और उनके उत्साह को देखते हुये स्थानीय विधायक चंदन रामदास और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। इस दौरान देश के वीर सैनिकों को याद करते हुए उनके सम्मान में गीतों की प्रस्तुति भी दी गयी।Body:वीओ- बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला पंडाल में दर्शकों की काफी भीड़ रही। दर्शकों के उत्साह को देखते हुये कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। देर रात तक स्टार नाइट गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी के नाम रही। दर्शकों ने उनके कुमाउँनी- गढ़वाली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। वहीं कार्यक्रम में कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति को दर्शक टकटकी लगा कर देखते रहे। वहीं टीवी चैनल गित्यार के स्टार रहे ललित कुमार ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में अपने गीत सुनाये। लोगों की भीड़ और उनके उत्साह को देखते हुये स्थानीय विधायक चंदन रामदास और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। इस दौरान देश के वीर सैनिकों को याद करते हुए उनके सम्मान में गीतों की प्रस्तुति भी दी गयी।Conclusion:उत्तरायणी मेले का आज छठा दिन है। यह मेला 21 जनवरी तक चलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.