बागेश्वर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को बागेश्वर दौरे पहुंचे. जहां उन्होंने बागनाथ मंदिर में नव और पुननिर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस मौके पर दीपक रावत ने जिले के बदले स्वरूप की सराहना भी की. इससे पहले दीपक रावत ने बागनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
बागेश्वर के जिलाधिकारी रह चुके दीपक रावत ने बागनाथ मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि अब बागेश्वर पहले से काफी बदल चुका है. यह बदलाव बहुत बेहतर है. नगर की सफाई व्यवस्था पहले काफी सुधरी है. नगर के विस्तार भी हो गया है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिले में विकास की सभी संभावनाएं मौजूद हैं. यहां कौसानी के रूप में विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन है.
पढ़ें- कुमाऊं में स्क्रब टाइफस की दस्तक से हड़कंप, यहां जानिए लक्षण और उपाय
दीपक रावत ने कहा कि रोमांच के शौकीनों के लिए विश्व में प्रमुख स्थान रखने वाले पिंडारी और कफनी ग्लेशियर भी मौजूद हैं. गरुड़ घाटी में विकास की काफी संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि विकास नियोजित ढंग से होना बेहद जरूरी है. इस मौके पर जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी अमित श्रीवास्तव, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम मोनिका, तहसीलदार दीपिका आदि मौजूद रहे.