बागेश्वरः कपकोट विधानसभा के जाने माने राजनीतिक चेहरा माने जाने वाले करम सिंह दानू (Karam Singh Danu) ने आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने आप के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के भतौड़ा स्थित आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दानू कपकोट विधानसभा से 2 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
अजय कोठियाल को बनाएंगे उत्तराखंड का सीएमः आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अपने बयान में करम सिंह दानू में कहा कि अब देश की जनता का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनाना है. जबकि, उत्तराखंड की जनता का लक्ष्य 2022 में कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) को मुख्यमंत्री बनाना है. इसी मिशन को लेकर वो पार्टी के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः ...तो इसलिए चुनी कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
बसपा और निर्दलीय लड़ चुके विधानसभा चुनावः बता दें कि करम सिंह दानू की कपकोट विधानसभा के दानपुर क्षेत्र में मजबूत पकड़ मानी जाती है. करम सिंह दानू ने कपकोट विधानसभा से 2012 का विधानसभा चुनाव बसपा प्रत्याशी के रूप में लड़ा था. इसके बाद साल 2017 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था. दोनों चुनावों में हजारों वोट लेकर करम सिंह दानू ने जनता में अपनी गहरी पकड़ साबित की.
ये भी पढ़ेंः चितई गोलू देवता मंदिर में 'आप' ने लगाई अर्जी, प्रदेश की जनता के लिए मांगा न्याय
राम सिंह ऐठानी भी थाम चुके आप का हाथः करम सिंह दानू के आप की सदस्यता ग्रहण करने से कपकोट विधानसभा का राजनीतिक गणित एकदम से बदल गया है. कुछ दिन पहले ही कपकोट विधानसभा से 2 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके राम सिंह ऐठानी (Ram Singh Aithani) ने भी आप की सदस्यता ली थी. इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय को अपना समर्थन दिया था.
ये भी पढ़ेंः 'चाहे जितने इकट्ठे कर लो पैसे-हीरे-मोती, ख्याल रहे कफन में जेब नहीं होती'
बीजेपी-कांग्रेस में मची खलबलीः अब राम सिंह ऐठानी के बाद कपकोट विधानसभा से 2 बार विधायक का चुनाव लड़ चुके करम सिंह दानू के आप की सदस्यता ग्रहण करने से कपकोट विधानसभा में आप और भूपेश उपाध्याय को मजबूती मिली है. कपकोट विधानसभा के बड़े राजनीतिक चेहरों के लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ने से जहां आप उत्साहित है तो वहीं, बीजेपी-कांग्रेस के खेमों में खलबली मची हुई है. यह दोनों पार्टियों के लिए दूसरा बड़ा झटका है.