बागेश्वरः कपकोट पुलिस ने मारपीट और गुंडागर्दी मामले में फरार इनामी आरोपी को मध्य प्रदेश के इंदौर से दबोचा है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लेकर संभावित स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की चल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की. साथ ही उसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम भी रखा. इसी कड़ी में आरोपी एमपी के इंदौर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
बागेश्वर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा (Bageshwar SP Himanshu Kumar Verma) ने बताया कि कपकोट थाने में आरोपी कैलाश सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 31 वर्ष) निवासी जारती, थाना कपकोट बागेश्वर के खिलाफ मारपीट और गुंडागर्दी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी ग्रामीणों से गाली गलौज और मारने की धमकी देता था. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए घर से फरार हो गया था. जिस पर पुलिस को न्यायालय से आरोपी का एनबीडब्ल्यू लेना पड़ा और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया. आरोपी के लगातार फरार होने पर पुलिस ने कोर्ट से 82/83 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई और उसके संपत्ति की कुर्की की.
पुलिस टीम ने टेक्निकल टीम की लीड के आधार पर बीती 31 दिसंबर को आरोपी कैलाश को मध्य प्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर से गिरफ्तार (Kapkot police arrested absconding reward accused) किया. जिसे पुलिस की टीम कपकोट ले आई और कोर्ट के समक्ष पेश किया. फिलहाल, पुलिस अब कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ेंः 15 हजार की इनामी महिला गिरफ्तार, पति के साथ 21 लाख की ठगी को दिया था अंजाम